Noida News: नोएडा के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर
Noida News: नोएडा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब आप नोएडा में ही कश्मीर (Kashmir) का लुत्फ उठा सकते हैं। आपको बता दें कि श्रीनगर (Srinagar) के लाल चौक के जैसे ही नोएडा में भी घंटाघर बनेगा। इसके साथ ही नोएडा सेक्टर-18 मार्केट में दिल्ली के सेंट्रल विस्टा (Central Vista) की तरह पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ और पाथवे बनाए जाएंगे। स्ट्रीट नंबर-17 में बाजार के जी ब्लॉक और तिकोना पार्क के बीच सड़क के हिस्से को फुटपाथ और पाथवे तैयार कर नए सिरे से संवारा जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Noida: ATS ग्रुप ने निवेशकों को ठगा! 3400 करोड़ का पूरा घोटाला
नोएडा विकास प्राधिकरण (Noida Authority) के अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस सड़क को नो-कार लेन बनाने के साथ तिकोना पार्क के पास एंफीथिएटर, वाटर वॉल बनाने और पार्क के चारों ओर के रास्तों को संवारने समेत कई दूसरे काम भी होंगे। प्राधिकरण ने इसके लिए लगभग 6 करोड़ 92 लाख रुपये की लागत का टेंडर भी जारी कर दिया था। इस टेंडर में 9 एजेंसियां आई हैं। एजेंसियों के कागजातों की जांच जारी है। इनमें से तीन एजेंसियों के कागजात सही पाई गई तो किसी एक का चयन कर लिया जाएगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
प्राधिकरण के अधिकारियों ने आगे कहा कि प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य वाहनों के भीड़-भाड़ से अलग शहर के लोगों को एक ठिकाना प्रदान करना है जहां पर वह कुछ देर बैठकर समय बिता सकें। इसके लिए इस सड़क के दोनों तरफ बोलार्ड लगवाए जाएंगे, जिससे दो और चार पहिया वाहन मार्केट के इस हिस्से में न आएं। नए सिरे से यह सड़क और सामने के फुटपाथ को डिजाइन किया जाएगा। मार्केट के बरामदे से लेकर तिकोना पार्क के बीच 60 से ज्यादा बेंच, फ्लावर बेड, स्कल्पचर बनवाए जाएंगे। साथ ही, क्योस्क भी बनाए जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad Metro: अच्छी ख़बर..मेट्रो से connect होंगे वसुंधरा और इंदिरापुरम
नोएडा में श्रीनगर की तरह घंटाघर बनाने की योजना
आपको बता दें कि श्रीनगर (Srinagar) के लाल चौक के जैसे ही नोएडा के सेक्टर-38ए जीआईपी मॉल के सामने घंटाघर बनेगा। घंटाघर की लंबाई लगभग 70 फीट की होगी। इसको लेकर प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा कि यह सेक्टर-38ए स्थित जीआईपी मॉल और सेक्टर-18 बाजार के बीच पुलिस चौकी के स्थान पर बनाया जाएगा। यहां बनी पुलिस चौकी को कुछ दूरी पर एफओबी (FOB) के पास मॉल की चारदीवारी के साथ शिफ्ट कर दिया जाएगा। घंटाघर के आसपास बैठने के लिए बेंच और सेल्फी पॉइंट भी बनेगा। इसके साथ ही फूल वाले पौधे लगाकर सौंदर्यीकरण भी होगा। इस काम पर लगभग 1 करोड़ 40 लाख रुपये खर्च आने का अनुमान है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा कि इस काम के लिए जल्द टेंडर जारी किया जाएगा।