Kieron Pollard: आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले ही चर्चाओं में है खास कर के 5 बार की आईपीएल ट्रॉफी उठाने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम क्योंकि मुंबई ने पहले गुजरात से ट्रेड कर के हार्दिक को टीम में शामिल किया फिर रोहित से कप्तानी छीनकर पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तानी का जिम्मा दे दिया जिसके बाद से सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियंस के फॉलोवर्स में भी कमी देखने को मिली।
ये भी पढे़ंः मुंबई ने हार्दिक पर लुटाए 115 करोड़, गुजरात से ट्रेडिंग पर बड़ा खुलासा
अब मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच कीरोन पोलार्ड ने इन सब हलचलों के बीच इंग्लैंड टीम का दामन थाम लिया है और अब वो 2024 जून में होने वाले टी20 विश्वकप में इंग्लैंड टीम को बैटिंग का कोचिंग देते हुए नज़र आएंगे।
कीरोन पोलार्ड के बैटिंग कोच बनने से टीम इंडिया को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है क्योंकि पोलॉर्ड 2009 से मुंबई के साथ जुड़े हुए है और वो रोहित से लेकर पांड्या तक को अच्छे से जानते और समझते है जो इंग्लैंड के लिए काफी कारगर साबित होगा।
2024 जून में होने वाले टी20 विश्वकप में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के साथ हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, तिलक वर्मा और जसप्रीत बुमराह टीम का अहम हिस्सा हो सकते है ऐसे में पोलॉर्ड का इंग्लैंड टीम से जुड़ना भारत के लिए सही नहीं होगा।
कीरोन पोलार्ड ने इंग्लैंड टीम को बतौर बैटिंग कोच व सलाहकार ज्वाइन किया है। हालांकि अभी तक ऑफिसियली इस बारे में कोई अपडेट सामने नहीं आया है। मगर रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने इंग्लैंड टीम के ख़राब प्रदर्शन की वजह से इंग्लैंड बोर्ड ने उन्हें टीम का हिस्सा बनाया है।
हालांकि कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) आगामी सीजन में मुंबई इंडियंस से जुड़े रहेंगे और पिछले साल की तरह वो मुंबई के खिलाड़ियों को बैटिंग का कोचिंग देते हुए नज़र आएंगे।