Noida Metro: युवाओं को मिल रहा है रोजगार का शानदार मौका, पढ़िए पूरी खबर
Noida Metro: अगर आप भी नोएडा या आस पास के इलाकों में रहते हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (NMRC) युवाओं के लिए एक बड़ी योजना की घोषणा कर दी है। इस योजना के अनुसार, नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो लाइन के 6 स्टेशनों पर आम लोगों को क्योस्क (Kiosk) लेने का मौका मिलेगा। यह एक सुनहरा मौका है उन लोगों के लिए जो अपना छोटा व्यवसाय (Small Business) शुरू करना चाहते हैं।
ये भी पढ़ेंः Delhi-NCR में सिर्फ 99 रुपए में Movie Ticket है ना मजे की बात…
जानिए कहां खुलेगा क्योस्क
नोएडा मेट्रो (Noida Metro) के अधिकारियों के अनुसार सेक्टर-51, सेक्टर-50, सेक्टर-76, सेक्टर अल्फा-1, सेक्टर डेल्टा-1 और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ऑफिस वाला मेट्रो स्टेशन इस योजना में शामिल हैं। इन स्टेशनों पर क्योस्क लगाने की अनुमति मिलेगी। अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो, तो आपके पास 17 अक्तूबर तक आवेदन करने का समय है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
ई-बोली के माध्यम से होगा आवंटन
एनएमआरसी (NMRC) के मुताबिक क्योस्क का आवंटन ई-बोली के माध्यम से होगा। यानी, सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को ही क्योस्क मिलेगा। आवेदन करते समय आपको कुल राशि का 10 प्रतिशत बयाना राशि (ईएमडी) के रूप में जमा करना पड़ेगा। लेकिन यह सब कुछ नहीं है। एनएमआरसी ने और भी कुछ योजनाएं तैयार की हैं। उन्होंने दूसरे 4 मेट्रो स्टेशनों पर व्यावसायिक क्षेत्र आवंटित करने की भी योजना तैयार की है। इससे मेट्रो स्टेशनों पर और भी ज्यादा व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ेंगी।
ये भी पढे़ंः Good News: Delhi-NCR में 15 साल पुरानी गाड़ियों को EV में बदलने का मौका
छोटा व्यवसाय शुरू करने का अच्छा मौका
एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ.लोकेश एम. ने जानकारी दी कि यह योजना कई मायनों में फायदेमंद साबित होगी। एक तरफ जहां यह लोगों को अपना छोटा व्यवसाय शुरू करने का मौका देगी, वहीं दूसरी ओर यात्रियों को मेट्रो स्टेशनों पर ही कई सुविधाएं मिलेंगी। इससे मेट्रो स्टेशन सिर्फ यात्रा के लिए नहीं, बल्कि छोटी-मोटी जरूरतें पूरी करने का केंद्र भी बन जाएंगे।