पराग अग्रवाल की चांदी, इतने अरब देंगे एलन मस्क

एजुकेशन
Spread the love

बिलेनियर एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर के नए मालिक बन गए हैं। मालिकाना हक मिलते ही मस्क ने कई टॉप अधिकारियों की छुट्टी कर दी थी जिसमें CEO पराग अग्रवाल शामिल हैं। एसईसी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी निकाले गए अधिकारियों को ट्विटर पेआउट देगी। इनमें सबसे अधिक पैसे भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को मिलेंगे। उन्हें 5.74 करोड़ डॉलर यानी करीब 475 करोड़ रुपये मिलेंगे।

मस्क ने पराग अग्रवाल के अलावा कंपनी की भारतीय मूल की पॉलिसी हेड विजया गाड्डे (Vijaya Gadde) और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नेड सीगल (Ned Segal) की भी छुट्टी कर दी थी। एसईसी फाइलिंग के मुताबिक सीगल को 4.45 करोड़ डॉलर और गाड्डे को दो करोड़ डॉलर मिलेंगे। इन तीनों को स्टॉक पोजीशंस के भी पैसे मिलेंगे। इन तीनों के पास कंपनी के 12 लाख शेयर हैं। मस्क को उन्हें 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से भुगतान करना होगा। कुल मिलाकर मस्क को यह सौदा महंगा बैठेगा। इन तीनों को कुल मिलाकर 12.2 करोड़ डॉलर यानी 1,009 करोड़ रुपये मिलेंगे।