नोएडा एक्सटेंशन में बिल्डर की कारगुजारियां एक-एक कर सामने आ रही है। खबर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एलिगेंट विले सोसाइटी से है। खबरों के मुताबिक सोसायटी के एक टावर की 19 मंजिल बिना NOC लिए ही खड़ी कर दी गई।
एलिगेंट विले सोसाइटी में लोगों ने 2011 में फ्लैट बुक किया और 2017 तक कुछ लोगों को फ्लैट मिला था. 2017 में कुछ परिवार को बिना टावर कंपलीट किए ही शिफ्ट करा दिया गया। नतीजा पहले 2018 और 2019 में दो बार आग लग चुकी है, क्योंकि वायर का काम सही से नहीं किया गया है। जहां देखो वहीं तार खुले हैं। जिसकी वजह से 100 से ज्यादा परिवार दहशत के साए में जिंदगी जीने को मजबूर हैं।
अभी कुछ दिनों पहले ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रींस-2 सोसाइटी की चारदीवारी गिरने के कारण हंगामा मचा था। अब यहां रहने वाले लोग यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी से बिल्डर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
READ: Elegant ville society, Greater noida west, khabrimedia, Latest greater noida news