छत्तीसगढ़ में चुनावी दंगल शुरू..नक्सल इलाकों में कौन किस पर भारी?

छत्तीसगढ़ राजनीति
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Chhattisgarh Assembly Election 2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण की वोटिंग जारी है। मतदान (Vote) नक्सल इलाके की 10 सीटों समेत कुल 20 सीटों पर हो रहा है। राज्य निर्वाचन अधिकारी (State Election Officer) रीना बाबा साहेब के मुताबिक़ 20 विधानसभा क्षेत्रों में में से 10 विधानसभा क्षेत्रों मोहला मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोटा में सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक तथा 10 विधानसभा क्षेत्रों पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और त्रिकोट में सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा।
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में कौन बनेगा सीएम, पढ़िए सबसे सटीक ओपिनियन पोल

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Punjab: CM भगवंत मान का प्रदेश वासियों को दीवाली गिफ्ट
223 उम्मीदवारों की किस्मत की फैसला
प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार है जिनमें 198 पुरूष तथा 25 महिला हैं। पहले चरण के लिए 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे। इनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष मतदाता, 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता तथा 69 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। प्रथम चरण में नविचिन हेतु कुल 5304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
इन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान
राज्य में प्रथम चरण में मतदान वाले अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 13, भानुप्रतापपुर में 14, कांकेर में 9, केशकाल में 10, कोंडागांव में 8, नारायणपुर में 9, बस्तर में 8 जगदलपुर में 11, त्रिकोट में 7, दंतेवाड़ा में 7, बीजापुर में 8 कोटा में 8, खेरागढ़ में 11, डोंगरगढ़ में 10, राजनांदगांव में 29, डोंगरगांव में 12, खुज्जी में 10, मोहला मानपुर में 9, कवर्धा में 16 तथा पंडरिया में 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
इस चरण की सभी 20 सीटों पर मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस एवं मुख्य विपक्षी दल भाजपा के बीच है। वर्तमान में इन 20 सीटों में से 19 पर कांग्रेस का कब्जा है। कांग्रेस के लिए पुरानी स्थिति को बरकरार रखने की बड़ी चुनौती है।
सबसे ज्यादा भानुप्रतापपुर में 36.10 फीसदी मतदान
छत्तीसगढ़ में सुबह 11 बजे तक 22.97 फीसदी मतदान हो चुका है। सबसे ज्यादा भानुप्रतापपुर में 36.10 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे कम बीजापुर में 9.11 प्रतिशत वोट पड़े हैं।
राजनांदगांव जिले में 19.99 प्रतिशत मतदान
राजनांदगांव जिले में 11 बजे तक 19.99 प्रतिशत मतदान हो गया है। लगातार मतदान करने के लिए वोटर मतदान केद्रों पर पहुंच रहे हैं।
पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी
एक खबर के मुताबिक सुकमा के कोंटा थाना क्षेत्र के बंडा इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई है। दूरमा और सिंगाराम के जंगल में नक्सलियों ने बीजीएल दागे। नक्सली मतदाताओं को रोकने का प्रयास कर रहे थे। भारी संख्या में सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम मौके पर तैनात है। कोई हताहत नहीं है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi