दिल्ली-NCR में फिर भूकंप के झटके..नेपाल में 35 से ज़्यादा लोगों की मौत

दिल्ली NCR
Spread the love

Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में 3 अक्टूबर को रात्रि 11.35 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। दिल्ली के साथ ही नोएडा और गाजियाबाद में धरती हिली। उधर, हरियाणा के कई हिस्सों में भूकंप आया है. भूकंप की तीव्रता इतनी जोरदार थी कि लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए. हालांकि भूकंप में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है!

नेपाल में 35 से ज़्यादा लोगों की मौत

नेपाल में आए 6.4 तीव्रता के भूकंप से 35 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। भूकंप का झटका महसूस होते ही काठमांडू में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र जाजरकोट जिले के लामिडांडा क्षेत्र में 

नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद समेत दिल्‍ली एनसीआर के क्षेत्र में भी धरती डोली तो लोगों के दिलों में दहशत फैल गई। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि भूकंप के झटकों के ही समय उनके फोन पर तेज अलर्ट बजा था। यह वही अलर्ट था जिसे कुछ दिनों पहले फोन पर टेस्‍ट किया गया था। 

तराई क्षेत्र में ज्‍यादा असर 

मिर्जापुर, अंबेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बदायूं में भूकंप के असर को महसूस किया गया। बस्‍ती में लोग घर से बाहर निकल कर आ गए। चूंकि केंद्र नेपाल बताया जा रहा है इसलिए सीमावार्ती इलाके और तराई क्षेत्र में इसका असर ज्‍यादा महसूस किया गया।