Dussehra 2024: देशभर में आज (शनिवार) वियजदशमी (Vijayadashami) का पर्व बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने गोरखपुर में स्थित गोरक्षपीठ में दशहरा (Dussehra) के शुभ अवसर पर विधिवत पूजन-अर्चना की। मंदिर परिसर में स्थित गुरु गोरखनाथ (Guru Gorakhnath) और मठ में प्रतिष्ठित देवी-देवताओं का विधि-विधान से पूजन किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सोशल मीडिया X पर कुछ तस्वीरें भी साझा की है। जिसमें उन्होंने लिखा ‘ॐ नमो भगवते गोरक्षनाथाय! विजयादशमी के पावन अवसर पर आज गोरखनाथ मंदिर में श्री गोरक्षपीठ की परंपरानुसार शिवावतारी महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी का विशिष्ट पूजन किया। श्रीनाथ जी की कृपा सभी पर बनी रहे, सभी का कल्याण हो।
ये भी पढ़ेंः CM Yogi ने बेटियों के पांव पखार मातृ शक्ति की आराधना की
मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) ने आगे लिखा कि गोरखनाथ मंदिर परिसर में विद्यमान देव विग्रहों की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर लोक-मंगल हेतु कामना की।
ये भी पढ़ेंः UP Politics: JP जयंती पर माल्यार्पण पर मचा घमासान, यूपी सरकार ने अखिलेश को रोका, सड़कों पर उतरे सपाई…
बता दें कि विजयदशमी के अवसर पर देशभर में आज (शनिवार) शस्त्र पूजन भी किया गया।