Dr Mahesh Sharma News: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के डॉक्टर महेश शर्मा ने गौतमबुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) लोकसभा सीट से जीत की हैट्रिक लगा दी। डॉक्टर महेश शर्मा का कहना है कि पिछले दस सालों से गौतमबुद्ध नगर विकास के रथ पर सवार है और अब विकास की रफ्तार और तेज होने जा रही है। डॉक्टर महेश शर्मा (Dr Mahesh Sharma) का कहना है कि 2047 में देश जिस विकसित भारत (Developed India) का लक्ष्य लेकर चल रहा है, एनसीआर उस लक्ष्य को हासिल करने में अग्रणी भूमिका निभाता नजर आएगा। गौतमबुद्ध नगर के सांसद डा महेश शर्मा से एक निजी चैनल ने बात बातचीत की। प्रस्तुत हैं बिंदुवार प्रमुख अंश
ये भी पढ़ेंः UP में सरकारी नौकरी की आएगी बहार..CM योगी ने जारी किए आदेश
वायु प्रदूषण होगा खत्म
डॉक्टर महेश शर्मा (Dr Mahesh Sharma) ने कहा कि मैं पर्यावरण मंत्री रह चुका हूं। इस बात की टीस मुझे अब भी रहती है कि हमारे क्षेत्र का नाम पर्यावरण और प्रदूषण के लिहाज से बेहतर श्रेणी में नहीं आता है। इसके बाद कार्ययोजना तैयार की जा रही है। जल्द ही इस पर काम शुरू होगा। पूरे एनसीआर को प्रदूषण से मुक्त करने और यहां के पर्यावरण को बेहतर करने के लिए काम करेंगे।
यमुना होंगी साफ
डॉक्टर शर्मा ने कहा कि यमुना के साथ ही हरनंदी को भी प्रदूषण मुक्त करने की आवश्यकता है। इसके लिए आसपास के राज्यों के साथ समन्वय स्थापित कर कुछ ऐसी योजना बनाई जाएगी, जिसमें सभी की भागीदारी और सहभागिता हो। जिससे परिणाम भी सकारात्मक हों।
जाम की समस्या भी होगी खत्म
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में ग्रेटर नोएडा के साथ ही एनसीआर में आबादी बढ़ने के कारण निश्चित रूप से सड़क पर ट्रैफिक बढ़ेगा। ग्रेटर नोएडा में अभी 20 लाख फ्लैट खाली हैं। इनमें लोगों के आने के बाद स्थिति खराब होगी, इसके लिए अभी से प्रयास किया जाएगा। जल्द इसका रोड मैप तैयार भी बनाया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा के सामने क्या है चुनौतियां?
बेहतर पेयजल व्यवस्था
डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के साथ गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में मुझे नहीं लगता कि कहीं पेयजल की समस्या है। टीडीएस अधिक होने की समस्या रहती है। इसके समाधान के लिए गंगाजल की उपलब्धता बढ़ाने के साथ ही ट्यूबवेल के बजाय रेनीवेल की संख्या को बढ़ाने का काम हो रहा है।
आसान कनेक्टिविटी
आसान कनेक्टिविटी के लिए मेट्रो का जाल और तेजी से बढ़ाया जा रहा है। जो पूरे एनसीआर में बढ़ रहा है। कुछ परियोजनाएं जारी हैं, कुछ पर जल्द कार्य शुरू किया जाएगा।
कानून व्यवस्था हुई बेहतर
डॉक्टर शर्मा ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर में कमिश्नरेट बनने के बाद सुरक्षा व्यवस्था बेहतर हुई है। अगर कहीं कोई कमी नजर आएगी, तो उसके लिए शासन स्तर पर बातचीत कर व्यवस्थाओं को और बेहतर कराने की कोशिश की जाएगी।
स्वच्छ एनसीआर
सफाई के मामले में नोएडा देश के चुनिंदा शहरों में शामिल हो गया है। अधिकारी और लोगों के सहयोग से नोएडा इस स्थिति में आ पाया है। एनसीआर के सभी शहर अगर इसी तर्ज पर और इससे बेहतर तरीके से काम करें तो यकीनन स्वच्छ एनसीआर की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। इसमें सांसद के तौर पर मैं हर संभव प्रयास करूंगा।
विश्वस्तरीय शिक्षा
नोएडा और ग्रेटर नोएडा शिक्षा के हब के रूप में अपनी पहचान बनाने में सफल हो चुके हैं। कई विश्वविद्यालय यहां चल रहे हैं। शायद ही कोई ऐसा कोर्स है, जिसकी पढ़ाई यहां न होती हो। कालेजों में सीटों की संख्या को बढ़ाकर यहां और अधिक छात्रों को पढ़ने का मौका मिल सकता है। इसके लिए कोशिश की जाएगी।
आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं भी है मौजूद
डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर की स्वास्थ्य सेवाएं चाहे वह सरकारी स्तर पर हो या प्राइवेट स्तर पर, सभी अन्य शहरों की तुलना में काफी अच्छी हैं। जिस लिहाज से आबादी बढ़ी है, कुछ संसाधनों को बढ़ाने की जरूरत भविष्य में होगी। इसके लिए प्रयास किया जाएगा।
पर्यटन को भी मिल रहा है बढ़ावा
डॉक्टर शर्मा ने कहा कि मैं पर्यटन मंत्री रहा हूं। ऐसे में पर्यटन की जरूरत और इसके महत्व को बेहतर तरीके से जानता हूं। पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने के लिए पहले भी कई सर्किट बनाए गए थे। काशी के बाद अब मथुरा की बारी है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने के बाद मथुरा के साथ आगरा भी पर्यटकों के लिए और पास हो जाएगा। फिल्म सिटी आने के बाद भी पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
उद्योगों के अनुकूल माहौल
उद्योगों के लिए जितना अनुकूल माहौल गौतमबुद्ध नगर में ऐसा शायद ही कहीं दूसरी जगह होगा। यूवी इन्वेस्टर समिट में सबसे अधिक निवेश गौतमबुद्ध नगर में ही हुआ है। इसे एनसीआर के सभी क्षेत्र में फैलाने की जरूरत है।
उच्च प्रतिव्यक्ति आय
डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि जब शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, उद्योग और पर्यावरण बेहतर होंगे तो इसका सीधा असर प्रतिव्यक्ति आय पर भी पड़ेगा। इन सभी चीजों को बेहतर कर प्रतिव्यक्ति आय को भी बढ़ाया जाएगा। इसके लिए सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है।
महिलाओं आरक्षण
महिलाएं वैसे तो किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में स्कूलों से लेकर कालेज और अस्पताल व उद्योगों में भारी संख्या में महिलाएं काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि आसपास के जिलों में सबसे अधिक महिला उद्यमी भी गौतमबुद्ध नगर में ही है। ऐसे में महिलाओं की सहभागिता को कम नहीं माना जा सकता है। महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण बिल बीजेपी सरकार में ही पारित हुआ है।
वन क्षेत्र का संरक्षण
पर्यावरण को बढ़ावा दिए जाने के लिए वृक्षों का संरक्षण सबसे जरूरी है। मानसून के दौरान लगने वाले पौधे आने वाले समय में वृक्षों के रूप में परिपक्व हों, इसके लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है। इस संबंध में अधिकारियों से बातचीत की जाएगी।
पिछड़े क्षेत्रों का भी होगा विकास
गौतमबुद्ध नगर में काफी हिस्सा ग्रामीण क्षेत्र में आता है। वहां देर से विकास हुआ है। प्राधिकरण ने भी वहां विकास नहीं किया है। जमीन का अधिग्रहण नहीं हुआ। इसके विकास के लिए भी हम चिंतित हैं। इस क्षेत्र का विकास भी शहरी तर्ज पर किया जाएगा।