Donald Trump: अमेरिकी चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) से एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप ने बाजी मारी है और अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने हैं। FOX News ने रिपब्लिकन की जीत का ऐलान किया। जिसके बाद ट्रंप ने इस जीत को अविश्वसनीय बताया। Donald Trump को अमेरिका के सबसे अमीर नेताओं में गिना जाता है, और उनकी संपत्ति करोड़ों लोगों के लिए चर्चा का विषय बनी रहती है। उनके पास अरबों डॉलर की संपत्ति (Donald Trump Net Worth) है, और उनका बिजनेस रियल एस्टेट से लेकर मीडिया और टेक्नोलॉजी तक फैला हुआ है।
डोनाल्ड ट्रंप की कुल संपत्ति की बात करें, तो यह 6.6 अरब डॉलर से 7.7 अरब डॉलर तक बताई जा रही है। फोर्ब्स बिलेनियर्स इंडेक्स (Forbes Billionaires Index) के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 6.6 अरब डॉलर है, जबकि ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार नवंबर 2024 में उनकी संपत्ति 7.7 अरब डॉलर तक पहुंच चुकी है। खास बात यह है कि ट्रंप की संपत्ति में उतार-चढ़ाव आते रहे हैं। 2016 में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के दौरान उनकी संपत्ति 4.5 अरब डॉलर थी, जो 2020 में घटकर 2.1 अरब डॉलर हो गई थी। लेकिन 2024 तक यह बढ़कर 7 अरब डॉलर से ज्यादा हो गई है।
ये भी पढ़ेः Sharda Sihna Death: ‘बिहार कोकिला’ शारदा सिन्हा के निधन पर सीएम योगी ने जताया शोक
ट्रंप की नेटवर्थ में बड़ा योगदान उनके मीडिया और टेक्नोलॉजी ग्रुप का है। फोर्ब्स के मुताबिक, इस कंपनी की वैल्यू करीब 5.6 अरब डॉलर आंकी गई है। अप्रैल 2024 में उनके पास Trump Media and Technology Group के 114.75 मिलियन शेयर और 36 मिलियन ‘अर्नआउट शेयर’ थे, जिनकी कुल कीमत लगभग 1.2 अरब डॉलर है।
ट्रंप के पास दुनिया की कुछ सबसे खूबसूरत और महंगी प्रॉपर्टीज हैं। उनके फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो मेंशन का नाम सबसे पहले आता है। यह 20 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें 58 बेडरूम, 33 बाथरूम, स्विमिंग पूल, टेनिस कोर्ट और गोल्फ कोर्स जैसी सुविधाएं हैं। साल 1985 में उन्होंने इसे खरीदा था और 1995 में इसे एलिट मेंबरशिप क्लब में बदल दिया।
ये भी पढ़ेः Sharda Sihna Death: ‘पद्म भूषण’ लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली के एम्स में ली अंतिम सांस
ट्रंप गोल्फ के बेहद शौकीन हैं, और उनके पास 19 गोल्फ कोर्स हैं। इसके अलावा उनके पास कई आलीशान गाड़ियां और पांच निजी एयरक्राफ्ट भी हैं, जो उनकी रईसी की झलक दिखाते हैं।
डोनाल्ड ट्रंप को रियल एस्टेट कारोबार विरासत में मिला है। उनके पिता फ्रेड ट्रंप न्यूयॉर्क के सफल रियल एस्टेट कारोबारी थे। 1971 में डोनाल्ड ट्रंप ने पिता का कारोबार संभाला और इसे तेजी से आगे बढ़ाया। उनके द्वारा बनाई गई इमारतें आज न्यूयॉर्क और अन्य शहरों की पहचान बन चुकी हैं, जिनमें ट्रंप टॉवर भी शामिल है।