Noida News: अगर आपका भी बैंक खाता नोएडा में है तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए, नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि नोएडा सेक्टर-62 में स्थित नैनीताल बैंक (Nainital Bank) में साइबर अटैक का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इस साइबर अटैक (Cyber Attack) में नैनीताल बैंक के आरटीजीएस (Real Time Gross Settlement) चैनल को हैक करके साइबर अपराधियों ने 16 करोड़ एक लाख 83 हजार 261 रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कल लिया है। जब बैंक में बैलेंस शीट (Balance Sheet) चेक किया तो इस अटैक के बारे में पता चला। पुलिस द्वारा इस मामले में साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच भी शुरू कर दी गई है।
ये भी पढे़ंः महागुन मंत्रा-2 के बिल्डर पर यूपी रेरा की नकेल..फ्लैट खरीदार को फायदा
आईटी मैनेजर ने दर्ज कराया केस
नैनीताल बैंक (Nainital Bank) के आईटी मैनेजर सुमित कुमार श्रीवास्तव ने साइबर अटैक की शिकायत नोएडा सेक्टर-62 में स्थित साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनके बैंक में जून महीने के बैलेंस शीट का मिलान किया जा रहा था। 17 जून को आरबीआई सेटलमेंट आरटीजीएस खाते के नियमित समाधान के दौरान बैलेंस सीट में 3 करोड़ 60 लाख 94 हजार 20 रुपये का अंतर मिला। इसके बाद बैंक की आरटीजीएस टीम ने दूसरे वित्तीय संदर्भों को समझने के लिए स्ट्रक्चर्ड फाइनेंशियल मैसेजिंग सिस्टम (SFMS) सर्वर के साथ सीबीएस (कोर बैंकिंग सिस्टम) में लेनदेन चेक किया गया।
ये भी पढे़ंः Greater Noida West: गौर सिटी अंडरपास को लेकर अच्छी खबर आ गई
सीबीएस में बैलेंस सीट में मिली गड़बड़ी
चेक करने पर पता चला कि सीबीएस (कोर बैंकिंग सिस्टम) और एसएफएमएस (स्ट्रक्चर्ड मैसेजिंग सिस्टम) में कुछ तकनीकी समस्या है। इसके बाद आरटीजीएस संदेश देर से मिलने का मामला मानते हुए आरटीजीएस टीम ने अगले दिन तक वेट किया और 18 जून को जांच की गई। जिसमें मिला कि बैंकों के सीबीएस में बैलेंस सीट मेल नहीं खा रहे थे, जबकि एसएफएमएस में निपटान रिपोर्ट सही थी। जांच के दौरान कुछ संदिग्ध गतिविधियों की भी रिपोर्ट भी मिली है, जिससे आरटीजीएस टीम ने अंततः आंतरिक जांच में सिस्टम लाइन में समस्या का पता लगाया।
जानिए पुलिस ने क्या कहा
आपको बता दें कि इस अटैक मामले में जब 20 जून को जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि जिस बैलेंस शीट में गड़बड़ी है। इसमें 85 फीसदी लेनदेन कैश में हुआ है। इसके बाद जांच में पता चला कि 16 करोड़ एक लाख 83 हजार 261 रुपये की धोखाधड़ी हुई है। इन पैसों को बैंक से 84 बार में अलग अलग खातों में ट्रांसफर किया गया है। साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि इस मामले में थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इस मामले की जांच के लिए एक डेडिकेटेड टीम बनाई गई है। इस मामले में पुलिस की टीम कई अन्य एजेंसियों की मदद ले रही है।