नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में हम बात करेंगे अलमारियों में लगे हुए शीशों के बारे में, क्योंकि आज के समय फैशन के दौर में ऐसी अलमारियां आ रही हैं जिनके डोर में बाहर की तरफ खिड़की लगी हुई रहती है, लेकिन वास्तु शास्त्र के नियम के मुताबिक मानें तो ये बिल्कुल भी सही नहीं है। क्योंकि नियमों के अनुसार अलमारी रखने की दिशा दक्षिण या पश्चिम है। वहीं वास्तु के मुताबिक मानें तो अगर अलमारी के शीशे में लगा हुआ है तो वो बिल्कुल भी ठीक नहीं है क्योंकि ये नकारात्मकता का प्रतीक है। शीशे का असर आर्थिक स्थिति के ऊपर पड़ता है। इससे आपके इनकम में कमी आ सकती है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
डाइनिंग रूम में शीशा लगना किस दिशा में होना चाहिए
वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो, डाइनिंग रूम में शीशा लगाना अच्छा होता है। डाइनिंग रूम की वॉल में लगे बड़े बड़े शीशे लगे हों तो इससे आपकी बरकत होती है और धन की देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती है। इसके अलावा अगर आपका किचन पश्चिम मुखी की ओर, यानी कि पूर्व दिशा की वॉल पर एक गोल शीशे को जरूर लगाएं। इससे आपके किचन में हर तरह की वास्तु समस्याएं दूर हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें: घर में आर्थिक तंगी..इस तरह के वास्तु दोष को दूर करना होगा
घर में किस ओर शीशा लगाना होता है अच्छा
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर के दक्षिण, पश्चिम दिशा और नैऋत्य कोण की दीवार में आपको शीशा लगाना चाहिए। अगर आपके ऑफिस की इन दिशाओं की ओर शीशा लगा हुआ हो तो उसे तुरंत ही वहां से हटा दें। क्योंकि ये शुभ नहीं माना जाता है। इन सभी ओर शीशे लगे हुए होने से भय बना रहता है।