ज़ी न्यूज के शो DNA को लेकर बड़ी खबर

TV
Spread the love

एक दशक तक सुधीर चौधरी और DNA यानी ‘डेली न्यूज एंड एनालिसिस‘ एक दूसरे का पर्याय थे, लेकिन अब सुधीर चौधरी आजतक का हिस्सा हैं। जब से सुधीर चौधरी ज़ी न्यूज से रुखसत हुए हैं तभी से DNA विवादों में है। कुछ दिनों पहले राहुल गांधी प्रकरण को लेकर DNA बेहद चर्चा में रहा। और अब खबर है कि सुधीर चौधरी के जाने के बाद DNA की रेटिंग पर भी असर पड़ा है।

सुधीर चौधरी के जाते ही DNA टीम में बिखराव शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार, DNA की रीढ़ कहे जाने वाले भरत कुमार के साथ- शो के लिए रिसर्च करने वाले एक प्रोड्यूसर ने संस्थान को अलविदा कर दिया है। मुमकिन है कि दोनों अपने बॉस सुधीर चौधरी को ज्वाइन कर ले।  

इसके पहले DNA की कोर टीम, सिद्धार्थ त्रिपाठी करीब चार साल पहले ही ‘आजतक‘ का हिस्सा बन गए थे। निखिल दुबे आजकल ‘इंडिया टीवी‘ में बतौर सीनियर एग्जिक्यूटिव एडिटर हैं। वहीं राहुल गोयल ‘न्यूज18 हिंदी‘ का हिस्सा हैं।

ऐसे में हिंदी टीवी न्यूज की दुनिया के नंबर वन शो  ने टीआरपी की जो हाइट पाई है, अब उसको बचाना देश के सबसे पहले टीवी चैनल शुरू करने वाले संस्थान के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। खबर ये भी है कि चैनल ने भी DNA के लिए मंझे हुए चेहरे की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *