ग्रेटर नोएडा की बिसरख पुलिस ने सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस ने अपने भाई की हत्या की साजिश रचने वाले छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया। दोनों छोटे भाइयों ने मिलकर अपने बड़े भाई की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इन लोगों को कुछ दिन पहले ही 4 करोड़ रुपए का मुआवजा मिला था और उसी के बंटवारे को लेकर इनके बीच में विवाद हुआ। फिलहाल पुलिस दूसरे आरोपी भाई की भी तलाश कर रही है।
बिसरख थाना क्षेत्र के रोजा याकूबपुर गांव में 11 नवंबर को अनिल नागर (50) की उसके छोटे भाई ओमकार नागर और मुख्य आरोपी कपिल नागर ने रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस दौरान बीच-बचाव करने पर अनिल की पत्नी के साथ ही इन लोगों ने मारपीट की और उसे भी रॉड से पीटा। अपने भाई को मौत के घाट उतारने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
50 बीघा ज़मीन को लेकर विवाद
थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि अनिल के पिता के पास 50 बीघा से अधिक जमीन थी। उन्हें दो बार में करीब 4 करोड़ रुपए मुआवजे में मिले थे । इसके बंटवारे को लेकर ही इनके बीच विवाद शुरू हो गया। कुछ दिन पहले ही मुआवजे के एवज में 2200 मीटर प्लॉट भी मिला था। उसको लेकर भी इनके बीच विवाद था।