दिल्ली में आया डायनासोर, बच्चों को दिखाने की कर लें तैयारी

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Delhi First Jurassic Park:
राजधानी दिल्ली में जल्द ही बच्चों के लिए डायनासोर पार्क (Dinosaur Park) खुलने वाला है। इस पार्क में बच्चों (Children) के लिए ऊंचे-ऊंचे डायनासोर रखे जाएंगे, साथ ही कई खेलने की चीजें भी इसमें रखी गई हैं। सभी लोग बच्चों को यह पार्क (Park) दिखाने की तैयारी कर लें।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः केजरीवाल का बड़ा ऐलान..जहां बनेगी सरकार..शुरू होगा ये काम

Pic Socail Media

ये भी पढ़ेः दिल्ली-NCR वालों को जाम से राहत दिलाने वाला फॉर्मूला आ गया
आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए राजधानी के निजामुद्दीन मेट्रो स्टेशन (Nizamuddin Metro Station) के नजदीक वेस्ट टू वंडर पार्क में बन रहे है। डायनासोर पार्क के दिसंबर के आखिर में शुरू होने की उम्मीद है। इसका 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। शेष कार्य दिसंबर के शुरुआती सप्ताह तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद इसको शुरू कर दिया जाएगा।

3.2 एकड़ में बना है पार्क

फरवरी 2019 में शुरू हुए वेस्ट टू वंडर पार्क (West to Wonder Park) को मिली सफलता के बाद निगम तीन पार्क बना दिए हैं। वेस्ट टू वंडर पार्क के दूसरे चरण के तहत इस पार्क को डायनासोर पार्क बनाया जा रहा है। 250 टन कबाड़ से 13 करोड़ की लागत से यह पार्क 3.2 एकड़ में तैयार हो रहा है। फरवरी 2023 में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस पार्क का शिलान्यास किया था।

Pic Social Media

दिल्ली में जुरासिक पार्क

जिस तरह से कुछ समय पहले दिल्ली को बटरफ्लाई पार्क (Butterfly Park), वैदिक थीम पार्क और पीकॉक पार्क मिला है। ठीक उसी तरह अब यहां डायनासोर भी आने वाला है। डायनासोर पार्क के बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि ये देश और और विदेशी सैलानियों को काफी आकर्षित करेगा। इस पार्क में छोटे बच्चों के लिए एक से एक बेहतरीन चीजें हैं।

डायनासोर के अंदर जलेगी लाइट

अधिकारी ने बताया कि डायनासोर की प्रतिकृतियों के अंदर लाइटिंग (Lighting) के साथ साउंड की व्यवस्था होगी। जो हूबहू डायनासोर के बीच होने का अनुभव देगी। इसमें डायनासोर की गर्दन भी चलित होगी। वहीं, इसे ऐसा डिजाइन किया गया है कि दो से तीन फीट की डायनासोर की प्रतिकृतियों के साथ 40 और 60 फिट की प्रतिकृतियां हैं।

डायनासोर पार्क की क्या है खासियत?

डायनासोर पार्क की खासियत के बारे में बात करें तो ये बेहद ही शानदार जगह है। इस पार्क में ऐसा कहा जाता है कि करीबन 250 टन कबाड़ से पार्क में डायनासोर की मूर्तियां बनाई जाएंगी। जिसे थीम पार्क के नाम से जाना जाएगा। ऐसा कह रहे हैं कुछ दिन पहले ही दिल्ली के उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) ने इस शानदार पार्क की नींव रखी थी। इस पार्क को वेस्ट टू वंडर थीम पर बनाया जा रहा है। डायनासोर पार्क में करीबन 15 से ज्यादा डायनासोर की प्रजातियां होंगी। वहीं मूर्तियां करीबन 9 से 60 फीट ऊंची और करीब 54 फीट लंबी होंगी।

Pic Social Media

बढ़ सकते हैं टिकट के दाम

एमसीडी के वेस्ट टू वंडर पार्क के दूसरे चरण के तहत डायनासोर पार्क तैयार हो जाएगा। ऐसे में इस पार्क का प्रवेश शुल्क बढ़ सकता है। फिलहाल डायनासोर में जो गतिविधियां बच्चों के लिए होगी वह पूरी तरह नि:शुल्क होगी। ऐसे में निगम के वेस्ट टू वंडर का प्रवेश शुल्क बढ़ सकता है। वहीं सामान्य दिनों में इस पार्क की टिकट 50 रुपये है। जबकि 25 रुपये की टिकट बच्चों के लिए हैं। सप्ताह का अंतिम दिन में यह राशि दोगुनी हो जाती है। यहां पर आरआरटीएस का स्टेशन बन रहा है। इसके पूरे होने से एनसीआर के लोगों की आवाजाही होने से दर्शकों की संख्या बढ़ेगी तो इससे राजस्व भी निगम का बढ़ेगा।

READ: khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi