New innings of senior media person Parvez Zaidi

Digital Media: वरिष्ठ मीडियाकर्मी परवेज जैदी की नई पारी

TV डिजिटल
Spread the love

Digital Media: ब्रिटेन की प्रमुख स्वतंत्र मीडिया और इवेंट एजेंसी पुकार ग्रुप द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘ब्रिट पंजाबी’ में एक महत्वपूर्ण रणनीतिक नियुक्ति की गई है। भारत से वरिष्ठ मीडिया विशेषज्ञ परवेज़ ज़ैदी को ग्लोबल हेड ऑफ कंटेंट एंड प्लानिंग के पद पर नियुक्त किया गया है।

रेडियो और वैश्विक टेलीविज़न ब्रॉडकास्टिंग में 30 वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाले ज़ैदी जी ने ATN, ज़ी नेटवर्क और PTC जैसे प्रमुख मीडिया संस्थानों में नेतृत्वकारी भूमिकाएँ निभाई हैं। चैनल संचालन, प्रोग्रामिंग और अंतरराष्ट्रीय मीडिया रणनीति में उनकी विशेषज्ञता अब ‘ब्रिट पंजाबी’ की कंटेंट दिशा को वैश्विक स्तर पर मजबूती देगी।

पदभार ग्रहण करते हुए परवेज़ ज़ैदी ने कहा,
पुकार ग्रुप और ब्रिट पंजाबी के साथ जुड़ना मेरे लिए गर्व की बात है। हमारा फोकस ज़मीनी स्तर से मजबूत और अर्थपूर्ण कंटेंट तैयार करना है, जो वैश्विक पंजाबी भावनाओं से जुड़ सके। दीर्घकालिक रणनीति के साथ हम गुणवत्तापूर्ण और प्रासंगिक कहानियाँ दुनिया तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

‘ब्रिट पंजाबी’ एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो ब्रिटेन में बसे दक्षिण एशियाई समुदाय की आवाज़ को बुलंद करने, उनकी कहानियों को दुनिया के सामने लाने और उन्हें जोड़ने का कार्य कर रहा है। प्लेटफ़ॉर्म की यूएसपी है— “गुणवत्ता, न कि मात्रा; कहानियाँ जो दिल को छू जाएँ।”

अब ज़ैदी जी की रणनीतिक नेतृत्व क्षमता और पुकार ग्रुप की संपादकीय ताक़त के साथ, ‘ब्रिट पंजाबी’ ब्रिटेन में बसे पंजाबी और दक्षिण एशियाई समुदाय के लिए एक सशक्त और भरोसेमंद मंच बनने की ओर अग्रसर है।