नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
यदि आप निवेश करने के लिए ऑप्शन की खोज कर रहे हैं, जहाँ आपका पैसा सेफ तो रहे ही साथ ही मुनाफा भी अच्छा खासा हो जाए, तो एफडी एक बेहतरीन ऑप्शन माना जाता है, लेकिन यदि और ज्यादा मुनाफा चाहते हैं तो बैंक की जगह पर Post Office FD ट्राई कर सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस एफडी को पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट के नाम से भी जाना जाता है. यहाँ आपको एक, दो, तीन और पांच वर्षों के लिए निवेश करने का विकल्प मिलता है. यदि आप दस वर्षों के लिए पैसा जमा कर दें तो रकम दो गुनी भी हो सकती है. ऐसे में आप Post Office FD ट्राय कर सकते हैं. हाल ही के समय में पांच वर्षों की एफडी पर 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: Train: अब जनरल टिकट के लिए लाइन में लगने की जरुरत नहीं
जानिए कैसे बनेगा डबल से अधिक पैसा
मौजूदा समय में पोस्ट ऑफिस एफडी पर आपको 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. ऐसे में मान लीजिए कि आप पोस्ट ऑफिस में पांच लाख रुपय को डिपॉजिट करते हैं, तो 7.5 फीसदी के हिसाब से आपको इसपर दो लाख से भी अधिक का ब्याज मिलेगा. इस तरह मान लें तो ये रकम 7 लाख से भी ज्यादा की हो जाएगी. ऐसे में अब यदि आप इसे पांच और साल के लिए दोबारा डिपॉजिट करवा दें, तो ये रकम मैच्योर होकर 10,51,175 रूपए हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: माइलेज में Baleno और Wagon R को टक्कर दे रही है ये कार
जानिए एक से लेकर के पांच सालों में एफडी का ब्याज
1 साल के लिए फिक्स करवाने पर- 6.9%
2 साल के लिए फिक्स करवाने पर- 7.0%
3 साल के लिए फिक्स करवाने पर- 7.0%
5 साल के लिए फिक्स करवाने पर- 7.5%