हाल के दिनों में ‘फास्टेस्ट ग्रोइंग चैनल’ और ‘बेस्ट एंकर’ समेत कई बड़े पुरस्कार जीत चुके न्यूज़ चैनल “हिन्दी खबर” से 2 अच्छी ख़बरें आ रही हैं. “हिन्दी खबर” मैनेजमेंट ने अपने मैनेजिंग एडिटर धनंजय सिंह की ज़िम्मेदारियों में इज़ाफा करते हुए, उन्हे ‘डायरेक्टर स्ट्रैटेजी’ बना दिया है।
इंडियन टेलीविजन इन्डस्ट्री के बड़े नाम धनंजय सिंह के पास 32 वर्षों से ज्यादा वक्त का लंबा अनुभव है. उन्होने आज तक, रिपब्लिक मीडिया, इंडिया टीवी, ज़ी मीडिया ग्रुप, नेटवर्क 18 और सहारा जैसे बड़े समूहों में सफल पारियां खेलीं हैं. धनंजय सिंह को “हिन्दी ख़बर” को अलग-अलग प्रदेशों में विस्तारित करने की अहम ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.
इसके साथ ही “हिन्दी खबर” की एडिटोरियल टीम में एक बड़ा नाम शामिल किया गया है. ये नाम है अतुल प्रताप सिंह का, जिन्हे “हिन्दी ख़बर” में मैनेजिंग एडिटर बनाया गया है। अतुल प्रताप सिंह के पास लगभग 18 वर्षों का लंबा पत्रकारीय अनुभव है. करीब 9 वर्ष इंडिया न्यूज़ और 3 साल ई-टीवी में असरदार पारी खेलने के पहले, वो जनसंदेश, डिजी न्यूज़ और सिटी टेलीविज़न नेटवर्क के साथ भी कार्यरत रह चुके थे. पत्रकारिता में प्रवेश के पहले अतुल प्रताप सिंह इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेन्च में बतौर अधिवक्ता प्रैक्टिस भी करते थे। आने वाले दिनों में कई और बड़े नामों के ‘हिन्दी खबर’ के साथ जुड़ने की संभावना जताई जा रही है। पिछले दिनों ‘हिन्दी खबर’ के मैनेजिंग डायरेक्टर अतुल अग्रवाल ने नए रीजनल चैनल लाने का ऐलान किया था, इन नियुक्तियों को उससे ही जोड़ कर देखा जा रहा है।
खबरी मीडिया की तरफ से धनंजय प्रताप सिंह, और अतुल प्रताप सिंह को ढेर सारी शुभकामनाएं।