Devendra Fadnavis

Devendra Fadnavis: देवेंद्र फडणवीस ही होंगे महाराष्ट्र के CM..ताजपोशी की तैयारी शुरू

Trending राजनीति
Spread the love

Devendra Fadnavis बनेंगे महाराष्ट्र के नए CM, जानिए कब लेंगे शपथ

Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र की सियासत से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) का परिणाम आ गया है। चुनाव परिणाम में NDA को जीत मिली है। जीत मिलने के बाद सीएम कौन बनेगा, इसको लेकर खूब चर्चा हो रही थी। लंबे दौर के बाद देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) का नाम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए फाइनल हो गया है। बता दें कि बुधवार को हुई कमेटी की बैठक में भारतीय जनता पार्टी ने देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुन लिया है। खास बात यह है कि 2019 विधानसभा चुनाव के दौरान फडणवीस ने कहा था कि वह समंदर हैं और लौटकर वापस आएंगे, जो अब सच साबित हो रहा है।
ये भी पढे़ंः Rajasthan: CM भजनलाल ने राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से की मुलाकात, जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार

Pic Social Media

आपको बता दें कि चंद्रकांत पाटिल ने सबसे पहले फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसके बाद सुधीर मुनगंटीवार, पंकजा मुंडे और अन्य विधायकों ने उनके नाम का समर्थन किया। बीजेपी की तरफ से महाराष्ट्र में केंद्रीय पर्यवेक्षक बने विजय रूपाणी ने पहले ही फडणवीस के नाम के संकेत दे दिए थे, और सोमवार को उन्होंने कहा था कि बीजेपी इस बार महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाएगी।
राकांपा प्रमुख अजित पवार ने भी सीएम पद बीजेपी के पास जाने की बात कही थी, जबकि केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने इस बात की पुष्टि की थी कि फडणवीस के नाम का ऐलान जल्द होगा।

ये भी पढ़ेंः Avadh Ojha: ‘आप’ पार्टी में शामिल हुए अवध ओझा, केजरीवाल ने दिलाई सदस्यता
शिवसेना के टूटने के बाद जून-जुलाई 2022 में बीजेपी ने एकनाथ शिंदे की सहायता से सरकार बनाई थी, और बाद में शिंदे को सीएम बनाया गया था। हालांकि, 2024 विधानसभा चुनावों में महायुति की बड़ी जीत के बाद शिंदे को फिर से सीएम बनाए जाने की चर्चा तेज हो गई थी। फडणवीस और शिंदे के बीच बातचीत भी हुई थी, लेकिन शिंदे ने हमेशा यह कहा था कि वह मोदी और शाह द्वारा लिए गए फैसले का समर्थन करेंगे।

शपथ ग्रहण के लिए पीएम मोदी को भेजा गया निमंत्रण

देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण होने जा रहा है। जिस शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री मोदी समेत पार्टी के कई बड़े नेता शामिल होंगे। जिसको लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है।

देवेंद्र फडणवीस का 2019 में दिया गया बयान अब खूब चर्चा में है उन्होंने कहा था, मैं वापस आऊंगा। 23 नवंबर को घोषित हुए विधानसभा चुनावों में महायुति ने राज्य की 288 सीटों में से 230 सीटें जीतीं, जिसमें भाजपा को 132, शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटें मिलीं।