ज्योति शिंदे, एडीटर, खबरीमीडिया
प्रसिद्ध लेखक, अंतर्राष्ट्रीय ट्रेनर, करियर कोच और NLP मास्टर, प्रैक्टिशनर डेनी जोसेफ, की दो किताबें “तकदीर संवारे” और “प्रतिबद्धता के साथ बोलें” का विमोचन किया गया। खास मौके पर मशहूर फिल्म अभिनेता राजीव वर्मा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर समारोह की शुरुआत की गई। इसके बाद आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया। जिसके बाद दोनो पुस्तकों पर वक्ताओँ के द्वारा अपने अपने विचार रखे गए ।
पुस्तक के बारे में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राजीव वर्मा ने कहा कि डैनी जोसेफ की लिखी हुई पुस्तक पब्लिक स्पीकिंग बेहद उपयोगी है जो हर प्रोफेशन के लिए इफेक्टिव है। इस किताब को पढ़कर अभिनेता डॉक्टर लेक्चरर सभी स्पीकिंग के हुनर को सीख सकते हैं और अपने अंदर के आत्मविश्वास को बढ़ा सकते हैं। हमने थिएटर किए हैं थिएटर में भी यही बातें होती हैं की आर्टिस्ट कैसे आत्मविश्वास बढ़ाएं वही इस पुस्तक में भी है।
वही फादर डॉ आनंद मुत्तुंगल ने पुस्तक पर अपने विचार रखते हुए कहा कि लेखक डेनी जोसेफ इंडियन नेवी के इंस्ट्रक्टर के रूप सेवा देने के बात आम लोगों को भी ट्रेनिंग देने का निर्णय बहुत महत्वपूर्ण है। पुस्तक “तकदीर संवारे और “आत्मविश्वास के साथ बोलें” बहुत सरल भाषा में लिखी है जिसे किसी को भी समझने में आसानी होगी। मैं इनको बधाई देता हूँ।
वहीं पुस्तक के लेखक डेनी जोसेफ ने कहा कि पुस्तक “तकदीर संवारे” में 20 प्रमाणित रणनीतियां बताई है जिसे कोई भी व्यक्ति अपनाकर इस अपने मन में आत्मविश्वास पैदा कर अपने सपनों को पूरा कर सकता है। वही उनकी दूसरी पुस्तक “आत्मविश्वास के साथ बोलें” में व्याक्ति को सार्वजानिक रुप से बोलने की कला सिखाई है इस पुस्तक को पढकर पाठक आत्मविश्वास बढ़ा सकते हैं ताकि वे मंच पर निर्भय होकर जा सकें। इससे सेल्स, लीडरशिप दूसरों के साथ संवाद के कौशल, संचार, प्रस्तुति या ग्राहक सेवा के क्षेत्र में व्यक्ति अपना प्रदर्शन सुधार सकते है।
पुस्तक विमोचन समारोह में फिल्म अभिनेता राजीव वर्मा, फादर डॉ. आनंद मुटुंगल, ट्रांस्लेटर पूजा सिंह, वरिष्ठ पत्रकार लज्जा शंकर हरदेनिया, बौद्ध भिक्षु भंते शाक्य पुत्र सागर सहित बडी संख्या में भोपाल के बुद्धजीवी एवं लेखक उपस्थित रहे।