Greater Noida West की आधा दर्जन सोसायटी में डेंगू से हड़कंप

दिल्ली NCR
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

Noida News: बारिश में अगर किसी बीमारी का ख़तरा सबसे ज्यादा रहता है वो है डेंगू का। एक ऐसी बीमारी जो आपकी पूरी बॉडी को कमज़ोर कर देती है। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित निराला एस्टेट(Nirala Estate) सोसायटी समेत आधा दर्जन सोसायटी से है जहां लगातार छठी बार मच्छरों का लार्वा मिला है।

ये भी पढ़ेंः Noida के ठगबाज गैंग से सावधान! फोन आया नहीं कि अकाउंट खाली

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Greater Noida ‘जय श्री राम’ बोलने पर टीचर ने छात्र को पीटा!

जिसको लेकर मलेरिया विभाग ने चार घरों पर जुर्माना लगाया है। लगातार मच्छरों के लार्वा मिलने पर स्वास्थ्य विभाग और प्राधिकरण की टीम ने सोसायटी का जायजा लिया दो अन्य सोसायटियों में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण किया।

निराला एस्टेट सोसायटी में पिछले डेढ़ महीने से मलेरिया विभाग की टीम निरीक्षण कर रही है, प्रत्येक बार वहाँ मच्छर और सार्वा पनपने के स्थान के साथ ही लार्वा भी मिला है। यहां अब तक 13 डेंगू मरीजों की भी मिले हैं। ऐसे में यह सोसायटी मच्छर जनित बीमारियों के लिहाज से बेहद संवेदनशील हो गयी है।
400-400 रुपये का लगा जुर्माना
सीएमओ डॉ सुनील कुमार, डीएमओ राजेश शर्मा सहित प्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी और बिसरख सीएचसी की डॉक्टरों की टीम ग्रेनो वेस्ट की कई सोसाइटियों में जाकर हालात का जायजा लिया।

आम्रपाली में भी लार्वा मिला

टीम ने आम्रपाली लेजर वैली और नियो टाउन सोसायटी का भी निरीक्षण किया। आम्रपाली में भी एक स्थान पर लार्वा मिला। एक फ्लैट मालिक को नोटिस जारी किया गया है, जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा ने बताया कि ग्रेनो वेस्ट की कई सोसाइटियों में लगातार लार्वा मिल रहा है।


लोगों को डेंगू जैसी बीमारियों से बचाव के लिए घरों में मच्छर पनपने से रोकना होगा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के फ्लैट के अंदर मच्छरों के लार्वा मिलने से परेशानी बढ़ गई है, क्योंकि कई सोसायटी में स्वास्थ्य विभाग और प्राधिकरण की टीम को निरीक्षण करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग अपने फ्लैट में जाने तक नहीं दे रहे हैं, इससे निरीक्षण प्रभावित हो रहा है आम्रपाली लेजर वेली, नियो टाउन और निराला एस्टेट सोसाइटी के निरीक्षण में 13 स्थानों पर लार्वा मिले। इन सोसायटियों के अलावा कई अन्य सोसायटी में लार्वा मिल चुके हैं।
Read Nodia News, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi