Greater Noida: दिल्ली एनसीआर में अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। इस एरिया के आवासीय फ्लैट्स में तीन लाख से भी ज्यादा लोग रहते हैं। बढ़ती रेजिडेंशल सोसायटियों (Residential Societies) को ध्यान में रखते हुए ग्रेनो वेस्ट में कर्मशल प्रॉपर्टी की डिमांड भी बढ़ने लगी है। इस एरिया में काफी संख्या में कमर्शल प्रॉपर्टी समेत कॉर्पोरेट ऑफिस खुल रहे हैं। नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद (Ghaziabad)(Ghaziabad) से कनेक्टिविटी बेहतर होने से लोग रेजिडेंशल से लेकर कमर्शल प्रॉपर्टी के लिए भी इस ओर रुख रहे हैं। आने वाले समय में नोएडा से मेट्रो आने के बाद यहां की कनेक्टिविटी और बेहतर हो सकेगी। जिसकी वजह से यहां हर तरह की प्रॉपर्टी के भाव भी बढ़ेने लगेंगे। अभी इस एरिया में कई रेजिडेंशल प्रोजेक्ट अंडर कंस्ट्रक्शन हैं, जिसमें आने वाले समय में परिवार बसेंगे।
ये भी पढ़ेंः अज़नारा ली गार्डन में फ़्लैट ख़रीदने वालों के लिए गुड न्यूज़
ये भी पढ़ेंः Noida-Greater नोएडा वाले कुछ दिन सावधान रहें..नहीं तो..
तेज़ी से बढ़ रही सोसायटियों की संख्या
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 500 से अधिक ग्रुप हाउसिंग सोसायटी वर्तमान में मौजूद हैं। वर्तमान समय में सभी सोसायटियों में करीब तीन लाख की आबादी रह रही है। इसके साथ ही यहां कई प्रोजेक्ट में तेजी से काम भी चल रहा है। इस एरिया में ग्रेनो प्राधिकरण ने भी अपने आवासीय फ्लैट्स बनाए हैं, जो सेक्टर दस और बिसरख के आसपास बने हुए हैं। सोसायटियों में बढ़ते परिवारों की संख्या को देखते हुए कमर्शल प्रॉपर्टी की भी यहां डिमांड बढ़ रही है। वीकेंड में परिवार के साथ मस्ती और खान-पान के लिए यहां इस तरह की जगहों की बड़ी संख्या में जरूरत होगी।
मॉल-शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के साथ कमर्शल ऑफिस
ग्रेनो वेस्ट में तेजी से बढ़ रही फ्लैट की संख्या के साथ ही कमर्शल प्रॉपर्टी की डिमांड में तेजी आई है। इस एरिया में लोगों की सुविधाओं को देखते हुए कई मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, खरीदारी के लिए मार्ट और पार्टी करने के लिए क्लब भी हैं। ऐसे में लोगों को 10 से 15 किलोमीटर एरिया में ही परिवार के साथ घूमने और मस्ती करने के लिए सारी सुविधाएं मौजूद हैं। इसके लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा या किसी दूसरी जगह जाना नहीं पड़ेगा। इसके साथ ही यहां मॉल में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के साथ ऊपर के फ्लोर पर ऑफिस स्पेस भी उपलब्ध हैं। इसके टॉप पर रेस्टोरेंट्स और फूड कोर्ट भी बने हैं।
नोएडा और गाज़ियाबाद तक की बेहतर कनेक्टिविटी
ग्रेनो वेस्ट की आसपास के सभी इलाकों जैसे नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद से कनेक्टिविटी काफी बेहतर है। यहां पर एनसीआर में रहने वाले लोग काफी संख्या में आ रहे हैं। यहां से एनएच-91 और डीएमई भी गुजर रहा है। आने वाले समय में इस एरिया में मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद कनेक्टिविटी और भी आसान हो जाएगी। इससे दिल्ली आने-जाने में भी काफी सुविधा हो जाएगी।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi