Delhi Traffic Challan

Delhi Traffic Challan: सावधान..दिल्ली में धड़ाधड़ कट रहे चालान

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Delhi Traffic Challan: दिल्ली में धड़ाधड़ कट रहे चालान,हो जाइए सावधान

Delhi Traffic Challan: अगर आप भी राजधानी दिल्ली (Delhi) में अपनी बाइक और कार लेकर निकलते हैं तो जरा सावधान हो जाइए। आपकी एक छोटी सी गलती आपको बड़ी सजा दिला सकती है। आपको बता दें कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने इस साल दिल्ली में बिना परमिट (Permit) के साथ चलने वाले 20 हजार से ज्यादा कमर्शियल वाहन चालकों के चालान किए हैं। उसके बाद भी ऐसे वाहन सड़कों पर बेलगाम दौड़ रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Noida के ये 5 बिल्डर दिवालिया..पैसे देकर फंसे फ्लैट खरीदारों का क्या होगा?

Pic Social media

पुलिस की कार्रवाई के बाद भी भारी वाहन चालक निडर हो कर सड़कों पर चल रहे हैं और रात के समय वाहन चलाकर बेकसूर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ भी कर रहे हैं। हालांकि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) का कहना है कि यह कार्रवाई दिल्ली में ट्रैफिक प्रवाह को बेहतर बनाने और शहर के भीतर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक पहल है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पिछले साल से 13 हजार ज्यादा हुआ है अब तक चालान

ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) द्वारा दिए गए आकड़ों के मुताबिक इस साल 15 जुलाई तक दिल्ली भर में 20,009 कमर्शियल वाहनों का परमिट उल्लंघन के लिए चालान किया गया है। बता दें कि साल 2023 में इसी अवधि में केवल 13,751 कमर्शियल वाहनों का चालान किया गया था।

ये भी पढ़ेंः Noida: Jaypee इंफ्रा के फ्लैट खरीदारों के लिए अच्छी ख़बर..20 हजार फ्लैट बनाकर देगा सुरक्षा ग्रुप
एक वरिष्ठ यातायात पुलिस अधिकारी के मुताबिक प्रमुख चौराहों, राजमार्गों और कमर्शियल केंद्रों सहित रणनीतिक स्थानों पर नियमित जांच करने के लिए पूरे शहर में विशेष टीमों को लगाया गया है। कार्रवाई में उचित दस्तावेज के बिना वाहन चलाना, तय सीमा से ज्यादा भार ले जाना, वाहन को अनधिकृत व्यक्ति द्वारा चलाया जाना, वाहन की फिटनेस संबंधी समस्याएं और गैर-निर्दिष्ट मार्गों पर वाहन चलाना या ऐसी वस्तुएं ले जाना, जिनके लिए उन्हें ट्रैफिक पुलिस द्वारा अनुमति नहीं मिली है।

कोतवाली ट्रैफिक सर्कल में कटे सबसे अधिक चालान

इस साल सबसे ज्यादा कोतवाली ट्रैफिक सर्कल में 1,406 चालान हुए हैं। इसके बाद दरियागंज में 1,279 और सिविल लाइंस 1,263 चालान किए गए। वहीं मधु विहार में 1,123 और लाजपत नगर सर्कल में 1,020 परमिट उल्लंघन चालान किए गए।

सड़कों पर वाहनों का आतंक

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस दिल्ली में भारी वाहन चालकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है लेकिन इसके बाद भी सड़कों पर इन चालकों का आतंक बरकरार है।
कमर्शियल वाहन को चलाने वाले ड्राइवर रात के समय नशे में बेतरतीब गाड़ी चलाते हैं, जिसका खामियाजा बेकसूर लोगों को अपनी जान गंवाकर भुगतना पड़ता है। न इन्हें पुलिस का डर है और न ही जान की परवाह।