Delhi School: दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उडाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप
Delhi School: राजधानी दिल्ली से बड़ी और डरा देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि एक बार फिर से दिल्ली (Delhi) के कई नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी (Bomb Threat) मिली है। ईमेल के माध्यम से मिली धमकी में डीपीएस आरकेपुरम (DPS RKPuram), जीडी गोयनका सहित दूसरे स्कूलों के नाम का जिक्र है। इसके बाद ऐहतियात बरतते हुए बच्चों को घर वापस भेजकर स्कूलों को खाली कराया गया है।
ये भी पढ़ेंः Noida: रजिस्ट्री के लिए 50 से ज़्यादा सोसायटी के लोगों ने खोला मोर्चा
एएनआई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सोमवार को कहा कि दिल्ली के कई स्कूलों को ई-मेल पर बम की धमकी मिली है। इनमें डीपीएस आरकेपुरम और मदर मैरी स्कूल, पश्चिम विहार के जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल (Cambridge School) सहित कई दूसरे स्कूलों का नाम शामिल है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि स्कूल प्रशासन ने बच्चों को उनके घर वापस भेज दिया है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वॉड और बम स्क्वॉड को भी सूचना दे दिया गया है। पुलिस की टीमें एक्टिव हो गई हैं। दिल्ली पुलिस के अनुसार, दोनों स्कूलों में जांच चल रही है और अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना रोहिणी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल (Venkateshwara Global School) को ईमेल के जरिये बम की धमकी मिलने के ठीक एक हफ्ते बाद हुई है, जो बाद में एक झूठी निकली। आपको बता दें कि एक दिन पहले प्रशांत विहार के स्कूल के एक किलोमीटर के दायरे में हल्की तीव्रता वाला धमाका हुआ था। पैरेंट्स को तुरंत स्थिति की जानकारी दी गई और छात्रों को वापस घर भेजा गया था। दिल्ली दमकल सेवा (DFS) के अधिकारियों ने पुलिस, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड के साथ मिलकर स्कूल के पूरे कैंपस की जांच की और तलाशी ली।
ये भी पढ़ेंः Noida: जालसाज़ों के चक्कर में पड़कर इंजीनियर ने गंवाए 23 लाख
आपको बता दें कि इससे 2 महीने पहले दिल्ली और देशभर के कई सीआरपीएफ स्कूलों को ईमेल के जरिये बम की धमकी मिली थी। उत्तर प्रदेश में, लखनऊ में तीन प्रमुख स्थानों पर बम की धमकी झूठी निकली। 20 अक्टूबर को दिल्ली के रोहिणी इलाके में सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास बड़ा धमाका हुआ था, जिससे आसपास की दुकानें और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे और दीवार में छेद हो गया था। राहत की बात यह रही थी कि इसमें किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं थी।
एक खालिस्तानी समर्थक ग्रुप ने टेलीग्राम पर धमाके की जिम्मेदारी ली थी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया ऐप टेलीग्राम से संपर्क कर उस चैनल के बारे में जानकारी मांगी थी, जहां से पोस्ट की गई थी। हाल के महीनों में, कई भारतीय एयरलाइनों, होटलों, ट्रेन स्टेशनों को बम की धमकियां प्राप्त हुई हैं, जो सभी झूठी साबित हुई हैं।