दिल्ली के स्कूल में बम..पैरेंट्स में मचा हड़कंप

दिल्ली NCR
Spread the love

दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी स्थित द इंडियन स्कूल में बम होने का एक ईमेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधन को करीब सुबह 11 बजे भेजे गए ईमेल में स्कूल के अंदर बम लगाने की बात लिखी गई थी। जिसके बाद आनन-फानन में स्कूल को खाली करवाया गया। पैरेंट्स को फौरन इसकी जानकारी दी गई। बदहवास पैरेंट्स स्कूल की तरफ दौड़े।

pic :-social media


आनन-फानन में सूचना मिलने पर स्कूल के अंदर बम निरोधक दस्ता पहुंचा और स्कूल परिसर की पूरी तलाशी ली गई। इसके तुरंत बाद दिल्ली पुलिस के जवान, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन 2 घंटे से ज्यादा समय तक चले तलाशी अभियान में अब तक कोई बम नहीं मिला है।

pic:- social media

इस संबंध में स्कूल के एक शिक्षक ने बताया कि इस हरकत के पीछे कुछ शरारती बच्चों का हाथ हो सकता है। स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस की साइबर टीम भी ईमेल से संबंधित जानकारी जुटाने के लिए जांच में जुट गई है।

pic:- social media

पहले भी हुई है ऐसी घटना
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है बल्कि इससे पहले भी इस स्कूल में ऐसी घटना हो चुकी है। 28 नंवबर 2022 को भी द इंडियन स्कूल में बम होने की सूचना से अफरा-तफरी मच गई थी। सूचना पर मौके पर स्थानीय पुलिस, बम डिस्पोजल स्क्वाड और डाग स्क्वाड पहुंच गए और स्कूल को खाली कराकर पूरे स्कूल की जांच की थी। इस दौरान स्कूल में कोई बम नहीं मिला थी।

Read:- Indian school , Delhi , difence colony, student, parents , bomb threat