Delhi Politics

Delhi Politics: AAP नेता संजय सिंह का बड़ा दावा, आप विधायकों को 15 करोड़ रुपये का ऑफर

दिल्ली दिल्ली NCR राजनीति
Spread the love

Delhi Politics: आप विधायकों को मिल रहा है 15 करोड़ का ऑफर, आप नेता संजय सिंह ने किया बड़ा दावा

Delhi Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग हो गई है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटें के नतीजे कल यानी 8 फरवरी को सामने आएंगें। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में दिल्ली की सत्ता में 10 सालों से बैठी हुई आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) एक बार फिर से जीत का दावा कर रही है। तो वहीं बीजेपी और कांग्रेस भी अपनी स्थिति मजबूत बता रही हैं। इसी बीच आम आदमी पार्टी के सांसद और नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने बड़ा दावा कर दिया है। आप सांसद ने कहा कि बीजेपी ने हमारे 7 विधायकों से संपर्क किया और उनसे आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) छोड़ने को कहा। उसके बदले 15-15 करोड़ रुपये का ऑफर भारतीय जनता पार्टी ने दिया है।
ये भी पढ़ेंः Phalodi Satta Bazar: दिल्ली में किसकी बन रही सरकार..गर्म है सट्टा बाज़ार

ऑपरेशन लोटस चलाने का लगाया आरोप

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने आगे कहा कि ऑपरेशन लोटस (Operation Lotus) चलाकर और तोड़फोड़ करके दिल्ली में चुनाव का परिणाम आने से पहले बीजेपी यह खेल शुरू कर दी है। आप नेता संजय सिंह ने कहा कि हमने अपने विधायकों को कहा कि जो भी ऐसी कॉल आए उसको रिकॉर्ड किजिए। जो भी ऐसे लोग आपसे मिलने के लिए आए उनका वीडियो बनाइए और इसके साक्ष्य देश और मीडिया के सामने रखेंगे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

दिल्ली में बीजेपी को नहीं मिलेगी सफलता

सांसद संजय सिंह (MP Sanjay Singh) ने साथ में यह भी दावा किया है कि इस बार भी दिल्ली में बीजेपी को हार मिल रही है। संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी यह सोचती है कि वो हर राज्य में इसी तरह का हथकंडा अपनाकर चुनाव जीते या नहीं जीते, लेकिन सरकार बना लेगी। दिल्ली में ये सब नहीं चलने वाला है। दिल्ली में बीजेपी बुरी तरह से हार रही है।

ये भी पढे़ंः Delhi Elections: दिल्ली में वोटिंग, केजरीवाल बोले- आपका एक वोट आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव है

चुनाव आयोग ने नहीं लिया एक्शन-संजय सिंह

आप नेता संजय सिंह ने इस दौरान चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरेआम पैसे, जूते, चप्पल और साड़ियाँ बांटी। लोगों की उंगलियों पर स्याही लगाई गई। मतदान वाले दिन रास्ते रोके गए, जंगपुरा में पैसे बांटे गए। लेकिन इन सब के बाद भी चुनाव आयोग ने किसी एक छोटे अधिकारी पर भी एक्शन नहीं लिया।

केजरीवाल ने भी लगाया आरोप

आपको बता दें कि दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोशल मीडिया पर ट्वीट शेयर करते हुए कहा था कि पिछले 2 घंटे में AAP के 16 कैंडिडेट्स को पार्टी छोड़ने के फोन आए हैं। उन्हें 15-15 करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया। वहीं सुल्तानपुर माजरा सीट से AAP के उम्मीदवार और दिल्ली सरकार में मंत्री मुकेश अहलावत का दावा है कि उन्हें भी BJP की तरफ से ऑफर मिला था। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि अगर BJP 50 सीटें जीत रही है तो उन्हें यह सब करने की क्या जरूरत है?

क्या कहते है एग्जिट पोल?

बता दें कि दिल्ली में बुधवार को 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान संपन्न हुआ। मतदान के बाद दिल्ली चुनाव को लेकर एग्जिट पोल (Delhi Election Exit Poll Result) भी सामने आए। धिकांश एग्जिट पोल दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते दिखा रहे हैं तो कुछ एग्जिट पोल ने दिल्ली में सत्ता परिवर्तन का अनुमान जताया है। आपको बता दें कि दिल्ली में वर्तमान में आम आदमी पार्टी की सरकार है। दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम 8 फरवरी को घोषित होंगे।