Delhi

Delhi News: राजस्थान तीजोत्सव 2025 में हस्तकला के उत्पादों ने मचाई धूम

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

बांग्लादेश उच्चायोग की वरिष्ठ अधिकारी सुश्री सामिया इसरत रोनी ने किया तीज मेले का अवलोकन

Delhi News: दिल्ली के बीकानेर हाउस में 30 जुलाई तक चलने वाले साप्ताहिक तीजोत्सव 2025 में राजीविका और रूडा संस्थाओं के माध्यम से आए हस्तकलाकारो द्वारा निर्मित हस्त उत्पादों ने धूम मचाई हुई है। इन उत्पादों को खरीदने के लिए दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों से आगंतुक विशेषकर महिलाएं आकर इन स्टाॅल्स पर अपनी पंसदीदा खरीदारी कर रही हैं।

ये भी पढ़ें: Shashi Shekhar: शशि शेखर, अनुभव और अडॉप्टेशन की अद्भुत शख्सियत

इस अवसर पर शुक्रवार को बांग्लादेश उच्चायोग वरिष्ठ अधिकारी सामिया इसरत रोनी ने शिल्प मेले और खाद्य उत्सव का दौरा किया। राज्य की अतिरिक्त आवासीय आयुक्त अंजू ओमप्रकाश ने सुश्री रोनी का अभिनंदन करते हुए उन्हें राजस्थान के कारीगरों द्वारा तैयार किए गए एक स्मारिका प्रेषित की। उन्होेंने इसरत रोनी को पूरे मेले के सभी स्टाॅल्स का अवलोकन करवाते हुए तीजोत्सव की थीम और तीज की परंपरा के साथ ही राजस्थानी संस्कृति में इसके महत्व से परिचित कराया।

तीजोत्सव मेंले के अवलोकन के उपरांत सुश्री रोनी ने मेले में राजस्थानी हस्तशिल्प कलाकारों और कारीगरों से उत्पादों की बनाने की विधि और उसके उपयोग की पूर्ण जानकारी ली। उन्होंने सभी हस्तकलाकारों से उनकी कला की प्रषंसा कर उन्हें अपनी ओर से शुभकामनाएं देकर उनका मनोबल बढ़ाया।

ये भी पढ़ें: Delhi में हर मेडिकल स्टोर पर अनिवार्य होगा CCTV, नशे की रोकथाम के लिए सरकार का बड़ा कदम

सप्ताहंत पर होगें विशेष कार्यक्रम

तीजोत्सव में सप्ताह के अंत में दर्शकों और आगंतुकों को आकर्षित करने के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके राजस्थान पर्यटन द्वारा राजस्थानी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। लगभग 2 घंटे चलने वाली इस सांस्कृतिक संध्या में प्रदेश के विभिन्न अंचलों से लोक कलाकार अपनी संगीतमय प्रस्तुति प्रस्तुत करेगे। इसके अतिरिक्त तीज त्योहार की सबसे विशेष तीज सवारी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सैकड़ों महिलाएं विभिन्न रंगीन परिधानों में तीज सवारी के रूप में तीज माता की आराधना करेंगी।