Delhi New CM: दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री आतिशी (Chief Minister Atishi) होंगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक दल की बैठक में उनके नाम का प्रस्ताव रखा। इस पर विधायकों ने सहमति जताई। आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी। इससे पहले दिवंगत सुषमा स्वराज (Late Sushma Swaraj) और शीला दीक्षित (Shiela Dixit) दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं।
इससे पहले आम आदमी पार्टी (AAP) की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) के नेताओं ने दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर आतिशी का नाम सुझाया था। पीएसी की सोमवार (16 सितंबर) को बैठक हुई थी।
ये भी पढ़ेंः Delhi Politics: Arvind Kejriwal आज देंगे इस्तीफा, विधायक दल की बैठक में नए CM पर होगा फैसला
बता दें, अरविंद केजरीवाल ने रविवार (Sunday) को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था। इसके बाद आज (मंगलवार) वो शाम में उपराज्यपाल विनय सक्सेना (Lieutenant Governor Vinay Saxena) से मुलाकात करेंगे और अपना इस्तीफा सौंप देंगे।
जमानत पर रिहा हुए अरविंद केजरीवाल ने रविवार (Sunday) को आम आदमी पार्टी (AAP) कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इस्तीफा देना का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मैं अग्निपरीक्षा देना चाहता हूं। उन्होंने कहा था, जब तक लोग उन्हें ईमानदारी का प्रमाणपत्र नहीं दे देते, तब तक वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। साथ ही उन्होंने नवंबर (Novenber) में दिल्ली में चुनाव कराने की अपील की थी।
पार्टी के सूत्रों कु मुताबिक इससे पहले बताया कि मुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदारों के रूप में आतिशी के अलावा दिल्ली के मंत्रियों गोपाल (Gopal Rai) राय, कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) और सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) के नाम चर्चा में हैं।