दिल्ली में अब नहीं सताएगा Traffic Jam पढ़िए पूरी खबर
Delhi News: दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी और राहत भरी खबर सामने आ रही है। दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को हर दिन जाम का झाम जरूर सताता है। लेकिन आपको बता दें कि अब जाम (Traffic Jam) के जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने नेहरू प्लेस (Nehru Place), ओखला (Okhla) और आसपास के इलाकों की तरफ जाने वाले यात्रियों को जाम से छुटाकार दिलाने के लिए सावित्री सिनेमा के पास दूसरा फ्लाईओवर बनाने की योजना तैयार की है। यह योजना पहली बार 2016 में प्रस्तावित थी, लेकिन इस पर काम शुरू नहीं हो सका। हालाँकि, आउटर रिंग रोड के इस हिस्से पर तेजी से बढ़ती ट्रैफिक समस्याओं को देखते हुए, PWD को उम्मीद है कि इस इलाके में भीड़भाड़ को कम करने के लिए परियोजना को फिर से शुरू किया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा में शुरू हुआ UP का पहला ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर, ट्रेनिंग के साथ लाइसेंस भी मिलेगा
इसको लेकर लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि इस परियोजना को पहले ही सड़क इंजीनियरिंग अथॉरिटी (UTTIPEC) और दिल्ली अर्बन आर्ट कमेटी से मंजूरी मिल गई है। हम सक्रिय रूप से सावित्री सिनेमा क्रॉसिंग के पास भीड़भाड़ कम करने की योजना को लागू करने पर विचार कर रहे हैं।
जानिए पूरी योजना के बारे में
आपको बता दें कि पीडब्ल्यूडी ने सावित्री जंक्शन पर मौजूदा सिंगल कैरिजवे को डबल कैरिजवे में बदलने की तैयारी है, इससे वर्तमान में मौजूदा फ्लाईओवर पर धीमे और भीड़भाड़ वाले ट्रैफिक की तुलना में जाम मुक्त ट्रैफिक होने की संभावना है।
अभी इस रोड की चौड़ाई कम है, ऐसे में यहां पिक ऑवर में ट्रैफिक जाम की समस्या होने लगती है। वहीं, इस रोड की बनावट भी ऐसी है कि यहां एक्सीडेंट होने का खतरा भी रहता है। अगर ट्रैफिक अंबेडकर नगर और महरौली से आ रहा हो तो हालात और भी खराब हो जाते हैं।
ये भी पढ़ेंः Noida से अच्छी खबर..इलेक्ट्रिक-वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन शुरू, 40 मिनट में बैटरी फुल
फिलहाल, चिराग दिल्ली फ्लाईओवर से नेहरु प्लेस आने वाला ट्रैफिक, 3 हिस्सों में बांट दिया गया है। इनमें नेहरु प्लेस की ओर, यू टर्न और राइट टर्न शामिल है। इस मौजूदा फ्लाईओवर का निर्माण 2001 में हुआ था, जो कि एक सिंगल कैरिवेज है। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ सालों में यहां ट्रैफिक जाम की स्थिति और बुरी हुई है।