Delhi-NCR

Delhi-NCR सावधान! ठंड को लेकर मौसम विभाग की बड़ी भविष्यवाणी

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Delhi-NCR के लोग ठंड को लेकर मौसम विभाग की भविष्यवाणी पढ़ लीजिए

Delhi-NCR News: दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि इस बार गर्मी और बारिश सामान्य से थोड़ा ज्यादा हुई है। अब देश में सर्दी दस्तक देने वाली है। खबर है कि इस बार तेज ठंड पड़ने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग (IMD) यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग ने संकेत दिए हैं कि अक्टूबर-नवंबर के दौरा ला नीना (La Nina) की स्थिति बन सकती है। विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) के अनुसार इस साल के आखिरी तक 60 प्रतिशत संभावना है कि ला नीना स्थितियां और मजबूत हो जाएगी जिससे देश के उत्तरी भागों में सामान्य से ज्यादा ठंडी पड़ेगी।
ये भी पढे़ंः Water Crisis: दिल्ली में 2 दिनों तक इन 17 कॉलोनी में नहीं आएगा पानी

Pic Social Media

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक IMD ने संकेत दिए हैं कि दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों समेत उत्तर पश्चिम क्षेत्र में इस बार ज्यादा ठंड पड़ेगी। मीडिया से बातचीत में IMD चीफ मृत्युंजय मोहापात्रा ने बताया कि 71 फीसदी संभावनाएं हैं कि ला नीना अक्टूब-नवंबर के दौरान तैयार हो जाएगा…। जिन सालों में ला नीना की स्थिति बनती है, तब देश के उत्तरी हिस्सों और खासतौर से उत्तर पश्चिम और उससे सटे मध्य भाग में तापमान सामान्य से नीचे ही रहता है।

ये भी पढ़ेंः Supertech इकोविलेज-2 के फ्लैट खरीदारों का NBCC का समर्थन
उन्होंने बताया कि ऐसे में आपको सर्दी के महीनों में शीतलहर का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि इसकी गंभीरता के बारे में जानकारी बाद में ही लगेगी, क्योंकि ला नीना की स्थिति अभी भी कमजोर है। इसे लेकर स्थिति जनवरी या फरवरी में स्थिति साफ हो पाएगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जानिए क्या कहा WMO ने

WMO के अनुसार अक्टूबर 2024 से फरवरी 2025 तक यह संभावना है की ला नीना की प्रबलता 60 प्रतिशत तक बढ़ेगी और इस दौरान अल नीनो के पुनः मजबूत होने की संभावना शून्य है। ला नीना का मतलब मध्य और पूर्वी भूमध्यरेखीय प्रशांत महासागर में समुद्र की सतह के तापमान में बड़े पैमाने पर होने वाली गिरावट से है, जो उष्णकटिबंधीय वायुमंडलीय परिसंचरण, जैसे हवा, दबाव और वर्षा में परिवर्तन से जुड़ा हुआ है।