Delhi-Meerut Expressway

Delhi-मेरठ expressway बंद..वजह भी जान लीजिए

गाज़ियाबाद दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Delhi-Meerut Expressway पर सफर करने ये पहले ये खबर जरूर पढ़ लीजिए

Delhi-Meerut Expressway: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) पर सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि कमिश्नरेट पुलिस ने कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) को देखते हुए भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन (Route diversion) प्लान जारी किया है। गाजियाबाद (Ghaziabad) में भारी वाहन का प्रवेश बंद हो गया है। ये सभी वाहन दूसरे वैकल्पिक मार्ग से होकर आगे जाएंगे। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) से भी भारी वाहन मेरठ की तरफ नहीं जा सकेंगे। ट्रैफिक डायवर्जन प्लान आने वाली 5 अगस्त की रात आठ बजे तक लागू रहेगा। इसके साथ ही हापुड़ और बुलंदशहर जिले में रूट डायवर्जन किया गया है। हापुड़ में एनएच-9 पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, वहीं 26 जुलाई के बाद हाईवे और शहर के रूटों को भी वनवे कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः गाड़ी वाले दें ध्यान..1 अगस्त से बदल जाएंगे Google Maps के नियम

Pic Social Media

एसीपी ट्रैफिक (ACP Traffic) जियाउद्दीन ने जानकारी दी कि कांवड़ियों की संख्या को देखते हुए डायवर्जन प्लान में परिस्थिति के मुताबिक परिवर्तन किया गया जा सकता है। वहीं, आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करने वाले वाहनों को अनुमति देखकर ही प्रतिबंधित मार्ग पर प्रवेश दिया जा रहा है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जानिए भारी वाहनों के लिए क्या है डायवर्जन प्लान

दिल्ली की तरफ से तुलसी निकेतन बॉर्डर, सीमापुरी बॉर्डर, आनंद विहार बॉर्डर से होकर भारी वाहन गाजियाबाद शहर में इंट्री नहीं कर सकते हैं। ये वाहन चौधरी चरण सिंह मार्ग (रोड नं0- 58) से यूपी गेट (गाजीपुर बॉर्डर) होते हुए एनएच-नौ से होकर आगे जाएंगे।

दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें हरिद्वार अमरोहा, मुरादाबाद, लखनऊ जाना है। वे यूपी गेट (Ghazipur Border) से एनएच-नौ से होकर डासना इंटरसेक्शन से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः इस एक्सप्रेसवे के चालू होते ही सिर्फ़ 2-3 महीने में दिल्ली का ट्रैफिक हो जाएगा आधा

बागपत से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन ट्रॉनिका सिटी, सोनिया विहार होते हुए जाएंगे।

वसुंधरा फ्लाईओवर से मोहननगर की ओर भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।

हापुड़, बुलंदशहर, दिल्ली, लालकुआं से गाजियाबाद जाने वाले वाहन गाजियाबाद शहर में नहीं प्रवेस कर सकेंगे। ये वाहन एनएच-नौ होते हुए आगे जाएंगे।

हापुड़, भोजपुर से मोदीनगर की ओर भारी वाहन नहीं जा सकेंगे।

लोनी बॉर्डर से लोनी कस्बे की ओर भारी वाहन नहीं जा सकेंगे।

संतोष मेडिकल कट से मेरठ तिराहा की ओर भारी वाहन नहीं जा सकेंगे।

गौड़ ग्रीन एवेन्यू, खोड़ा, काला पत्थर, नोएडा सेक्टर 62, छिजारसी, कनावनी पुस्ता से एनएच-नौ होते हुए इंदिरापुरम क्षेत्र में भारी वाहन नहीं जा सकेंगे।

गंगनहर पटरी कावड़ मार्ग, पाइपलाइन मार्ग, दिल्ली-मेरठ रोड व दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भारी वाहन का प्रवेश बंद रहेगा।