KP Singh from kiradi constituency

Delhi Kirari Election: किराड़ी विधानसभा से BJP के भावी प्रत्याशी केपी सिंह ने शुरू किया चुनाव प्रचार

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

 किराड़ी का विकास होकर रहेगा: केपी सिंह

Delhi Kirari Election 2024 किराड़ी विधानसभा सीट दिल्ली Delhi की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2020 में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की थी। इस बार किराड़ी विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता को तय करना है। लेकिन इस बार इस सीट बीजेपी के नेता और क्षेत्र के चहेते केपी सिंह जो कि बीजेपी के भावी उम्मीदवार बताए जा रहे हैं, ताल ठोकते नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Delhi: किराड़ी की जनता की भलाई मेरे लिए सर्वोपरि..केपी सिंह



पिछले 30 सालों से क्षेत्र के लोगों की सेवा को अपना धर्म समझकर इसका निर्वहन करते आए केशव प्रसाद सिंह को ये उम्मीद है कि उन्हें जनता को वही प्यार और सम्मान मिलेगा जो आजतक मिलता आया है। केपी सिंह का ये मानना है कि अगर जनता ने उन्हें सेवा का मौका दिया तो किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में विकास की बयार बहेगी। जिसका फायदा हर उस जरुरतमंद बच्चों, महिलाओं, पुरुषों, बुजुर्गों को मिलेगा जिसके वो हकदार हैं। केपी सिंह को पूरी उम्मीद है कि इस बार किराड़ी की जनता नया अध्याय लिखने को तैयार है।