नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया
Diwali 2023: दिवाली का त्योहार बेहद नजदीक है ऐसे में लोग अभी से ही दिवाली की तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं आप भी यदि दिल्ली या इसके आस पास रहते हैं और शॉपिंग की अच्छी जगह को तलाश कर रहे हैं तो इन जगहों में शॉपिंग कर सकते हैं। यहां आपको रीजनेबल प्राइस के आउटफिट मिल जाएंगे।
वैसे जब भी दिल्ली में शॉपिंग करने की बात आती है तो जुबान में सबसे पहला नाम जनपथ, चांदनी चौक या सरोजनी मार्केट का ही आता है। लेकिन दिवाली के समय इन जगहों पर अत्यधिक भीड़ होने के कारण आपको कई तरह की समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है। ऐसे में हम आपको दिल्ली एनसीआर के अन्य मार्केट्स के बारे में डिटेल में बताएंगे। आपने अभी तक इसे एक्सप्लोर नहीं किया।
Pics: Social Media
यह भी पढ़ें: स्वर्ग की तरह खूबसूरत है ये जगह..घर बनाने पर मिलेंगे 27 लाख रुपए
हम यहां बात कर रहे हैं आज नोएडा के एक मार्केट की। दरअसल नोएडा के सेक्टर 22 में आपको कई सारे आइटम्स काफी कम प्राइस में मिल जायेंगे। इस मार्केट की रौनक देख आप दिल्ली के दूसरे मार्केट को भूल जाएंगे।
इस बाजार में कई सारे आइटम्स आपको काफी कम रेट में मिलेंगे। यहां से बहुत ही कम दाम में महिलाएं कपड़े, मेकअप , ईयर रिंग्स जैसी ज्वेलरी को परचेज कर सकती हैं।
कपड़े और इयररिंग्स के अलावा आप यहां से डेकोरेशन के आइटम्स को भी परचेज कर सकती हैं। इस मार्केट के लोकेशन की बात करें तो ये सेक्टर 22 के समीप शिव मंदिर के पास ही लगता है। शिव मंदिर के आगे ही रोड किनारे आपको ये बाहर दिख जाएगी।
इस मार्केट में जाने के लिए आपको नोएडा के सेक्टर 16 या सेक्टर 18 में उतरना होगा। इसके बाद आपको रिक्सा से 12- 22 जाना होगा। इसके लिए केवल 10 रूपए ही खर्च करने होंगें। टाइमिंग की बात करें दोपहर के 2 बजे से रात के 11 बजे तक यह बाजार लगता है।