कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
अगर आप भी दिल्ली में घर खरीदने का सपना देख रहे है तो यह ख़बर आपके लिए है.क्योंकि 1 साल में DDA के 17829 फ्लैट्स बनकर तैयार होने जा रहे है.इन फ्लैट्स में HIG, MIG,LIG,EWS के फ्लैट्स शामिल हैं। जिसे 2 चरणों में बेचा जाएगा.
ये भी पढ़ें: Noida-ग्रेटर नोएडा में सस्ती प्रॉपर्टी..जल्दी कीजिए
DDA अक्टूबर 2023 तक 11,449 फ्लैट्स और 6380 फ्लैट्स मार्च 2024 तक तैयार करेगा इनमें से ज्यादातर फ्लैट्स का काम लगभग पूरा हो गया है। ये सभी फ्लैट्स द्वारिका के 19B, बक्करवाला, द्वारका सेक्टर-14, नरेला सेक्टर A-1 से A-4 में हैं।
ये भी पढ़ें: सिर्फ 6 लाख में Maruti की धांसू SUV, मौका छूट ना जाए!
अधिकारियों के अनुसार फ्लैट्स की कीमत अभी तय नहीं हुई लेकिन दिवाली के समय इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध करवा दी जाएगी.इसके लिए अलॉटमेंट का काम अगले साल के पहले तीन महीनों में करने की संभावना है।
DDA के मुताबिक पेंटहाउस का साइज 266 स्क्वायर मीटर, HIG फ्लैट्स का साइज 129 स्क्वायर मीटर और 150 स्क्वायर मीटर में हो सकता है। वहीं MIG के फ्लैट्स 84 स्क्वायर मीटर और LIG फ्लैट्स का साइज 40 स्क्वायर मीटर है। DDA ने अब तक 54 हाउसिंग स्कीम लॉन्च की हैं। इन स्कीमों के तहत 417063 फ्लैट्स उतारे गए हैं।