उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
DDA Housing Scheme 2023: डीडीए के हजारों फ्लैटों के रजिस्ट्रेशन के लिए लोग काफी परेशान हैं। दरअसल दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) 32 हजार फ्लैटों की बिक्री करने जा रहा है। इसके लिए प्राधिकरण डीडीए हाउसिंग स्कीम (DDA Housing Scheme 2023) लाया है। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन 24 नवंबर 2023 से शुरू हो चुके हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि डीडीए (DDA) की साइट प्रॉपर नहीं चल रही है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: इस सोसायटी में लिफ्ट पर पाबंदी..होम डिलिवरी पर भी रोक!
ये भी पढ़ेंः दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले
इस योजना में सभी कैटेगरी के फ्लैट उपलब्ध हैं। सुपर हाई इनकम ग्रुप (एसएचआईजी), हाई इनकम ग्रुप (HIG), मिड इनकम ग्रुप (एमआईजी), लोअर इनकम ग्रुप (एमआईजी) और आर्थिक रूप से कमजोर कैटेगरी के लिए फ्लैट के ऑप्शन हैं। पहले चरण में 5 हजार फ्लैटों को बेचा जाएगा।
पहले आओ-पहले पाओ
इस स्कीम की खास बात यह है कि इसमें आपको इसमें पेंटहाउस से लेकर के लग्जरी फ्लैट भी मिल रहे हैं। ‘फेस्टिवल स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2023’ के तहत आप इन फ्लैट्स में बोली लगा सकते हैं। इन सभी फ्लैट्स का रजिस्ट्रेशन पहले आओ-पहले पाओ के हिसाब से शुरू किया गया है। ये फ्लैट्स नरेला, द्वारका, सेक्टर 19 बी, द्वारका सेक्टर -14, वसंत कुंज और लोकनायक पुरम में स्थित हैं।
बात कीमत की करें तो इन फ्लैट्स की शुरुआत 11.5 लाख से है। इसमें आपको ईडब्ल्यूएस फ्लैट मिलेंगे। वहीं 23 लाख रुपये से एलआईजी फ्लैट, 1 करोड़ रुपये से एमआईजी फ्लैट, 1.4 करोड़ रुपये से एचआईजी फ्लैट, 2.5 करोड़ रुपये से सुपर एचआईजी फ्लैट और 5 करोड़ रुपये से शुरू होने वाले पेंटहाउस शामिल हैं। इस स्कीम में विशेष रूप से 1,100 से ज्यादा लग्जरी फ्लैट हैं। यह स्कीम 2 चरणों में लाई जाएगी। इसका दूसरा चरण नवंबर के लास्ट में शुरू होगा।
होगी ई-नीलामी
इच्छुक व्यक्ति डीडीए वेबसाइट – dda.gov.in/eservices.dda.org.in के माध्यम से फ्लैटों के लिए आवेदन कर सकते हैं। डीडीए लक्जरी फ्लैटों और द्वारका सेक्टर 14 और लोकनायकपुरम में चुनिंदा एमआईजी फ्लैटों के लिए ई-नीलामी करेगा। वहीं अन्य फ्लैटों का आवंटन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।
डीडीए के मुताबिक, सेक्टर 14, द्वारका में 316 एमआईजी फ्लैट और लोक नायक पुरम में 647 ई-नीलामी के माध्यम से उपलब्ध होंगे। इसके अतिरिक्त, सेक्टर 19 बी, द्वारका में 728 ईडब्ल्यूएस फ्लैट, सेक्टर 14 द्वारका में 316 एलआईजी फ्लैट और 1,008 ईडब्ल्यूएस फ्लैट, लोक नायक पुरम में 224 ईडब्ल्यूएस फ्लैट और नरेला में विभिन्न श्रेणियों में 28,000 से अधिक फ्लैट पहले-आओ-पहले-पाओ मोड के माध्यम से पेश किए जाएंगे। नरेला में फ्लैट अलग-अलग चरणों में बेचे जाएंगे, जिससे खरीदार बुकिंग राशि का भुगतान करके तुरंत इलाके में पसंदीदा फ्लैट बुक कर सकेंगे।
ऐसे करें आवेदन
डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in पर जाएं।
अपना पैन और अन्य आवश्यक विवरण प्रदान करके लॉगिन क्रेडेंशियल बनाएं।
आपके द्वारा बनाए गए क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें।
वेबसाइट पर योजना के लिए अपना पंजीकरण कराएं।
इन इलाकों में इतने फ्लैट्स
दिल्ली विकास प्राधिकरण के एक अधिकारी के मुताबिक इस हाउसिंग स्कीम के सभी 27 हजार फ्लैट्स तैयार हैं। इनमें द्वारका सेक्टर-19B में करीब 728 EWS फ्लैट्स, सेक्टर-14 में 1008 EWS फ्लैट्स शामिल हैं। वहीं, लोकनायकपुरम में 224 EWS फ्लैट्स हैं। ये फ्लैट पहले आओ पहले पाओ के तहत रजिस्टर्ड होंगे। जबकि दूसरे चरण में कुल 1100 लग्जरी फ्लैट्स के लिए ई-ऑक्शन विधि को अपनाया जा सकता है। इनमें द्वारका सेक्टर-19B में बने पेंटहाउस, एचआईजी, सुपर एचआईजी शामिल हैं। इनमें से कई फ्लैट्स से गोल्फ व्यू भी लोगों को मिलेगा। द्वारका सैक्टर-14 में 316 MIG लोकनायकपुरम में 647 MIG फ्लैट्स स्कीम में शामिल रहेंगे।