DDA Housing Scheme: डीडीए ने 3 नई आवासीय योजनाओं को दी मंजूरी
DDA Housing Scheme: अगर आप भी राजधानी दिल्ली (Delhi) में अपना आशियाना बनाना चाहते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि दिल्ली में अब सस्ते फ्लैट (Flat) खरीदने का सपना साकार होने जा रहा है। इसके लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने कम आय, मध्यम आय और उच्च आय वर्ग के लोगों के लिए तीन हाउसिंग प्रोजेक्टों (Three Housing Projects) के तहत लगभग 40,000 फ्लैट्स देने का ऐलान कर दिया है। दिल्ली विकास प्राधिकरण ने DDA सस्ता घर हाउसिंग स्कीम 2024 को मंजूरी दे दी है। इस योजना के अनुसार रामगढ़ कॉलोनी (Ramgarh Colony), सिरासपुर, लोकनायकपुरम (Loknayakpuram), रोहिणी और नरेला में फ्लैट्स तैयार किए जाएंगे। इन्हें पहले आओ पहले पाओ (FCFS) के आधार पर खरीदा जा सकेगा। इस योजना के अनुसार लगभग 34,000 फ्लैट्स बिक्री के लिए तैयार होंगे। इनकी शुरुआती कीमत लगभग 11.5 लाख रुपये होगी।
ये भी पढे़ंः Ghaziabad के पास बनने जा रहा नया टाउनशिप..फ्लैट-प्लॉट खरीद सकेंगे
DDA के मुताबिक कम आय वर्ग की किफायती आवास जरूरत को पूरा करने के लिए यह योजना रामगढ़ कॉलोनी, सिरासपुर, लोकनायकपुरम, रोहिणी (Rohini) और नरेला में रियायती दरों पर LIG और EWS फ्लैट्स प्रदान करती है। FCFS मोड के माध्यम से आवास को और अधिक सुलभ बनाया जाएगा। इस योजना के तहत एक आम आदमी को दिल्ली में अपना घर बनाने का मौका दिया जा रहा है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
DDA जनरल हाउसिंग स्कीम 2024
आपको बता दें कि DDA जनरल हाउसिंग स्कीम 2024 (DDA General Housing Scheme 2024) के तहत जसोला, लोकनायकपुरम और नरेला सहित दूसरे अलग-अलग स्थानों पर HIG, MIG, LIG और EWS जैसी सभी श्रेणियों के फ्लैट्स पेश किए जाएंगे। ये फ्लैट्स 2023 की ही कीमतों पर बिना किसी मूल्य वृद्धि के उपलब्ध होंगे। इन फ्लैट्स की शुरुआती कीमत करीब 29 लाख रुपये है। इस योजना के अनुसार कुल करीब 5400 फ्लैट्स पेश किए जाने की उम्मीद है।
ये भी पढे़ंः Lok Adalat में माफ होगा चालान..लेकिन करना होगा ये काम
द्वारका के इन सेक्टरों में फ्लैट खरीदने का शानदार मौका
DDA द्वारका हाउसिंग स्कीम 2024 के तहत द्वारका के सेक्टर 14, 16B और 19B में स्थित MIG, HIG और उच्च श्रेणी के फ्लैट्स ई-नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से उपलब्ध होंगे।
यह पहल द्वारका जैसे प्रतिष्ठित क्षेत्र में संपत्ति के मालिक बनने का मौका प्रदान करती है। इस योजना के तहत करीब 173 फ्लैट्स की पेशकश की जाएगी। इनकी कीमतें 1.28 करोड़ रुपये से शुरू होंगी।
जानिए कब से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
DDA अधिकारियों के मुताबिक 3 नई हाउसिंग स्कीमों के लिए रजिस्ट्रेशन और बुकिंग प्रक्रिया 1 महीने के अन्दर शुरू हो जाएगी। इसको लेकर अगले 15 से 20 दिनों में वेबसाइट के जरिए से जानकारी दी जाएगी। लोगों को उन सभी स्थानों पर सैंपल फ्लैट देखने का अवसर मिलेगा, जहां फ्लैट पेश किए जा रहे हैं और वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ जा सकते हैं।