DDA

DDA Flat: सिर्फ 10 लाख में खरीदें सपनों का घर

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

दिल्ली में मात्र 10 लाख में खरीदें सपनों का घर, दिवाली पर DDA की खास स्कीम

DDA Flat Scheme: अगर आप का भी सपना राजधानी दिल्ली (Delhi) में घर लेने का है तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि दीवाली के मौके पर दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) ने महासेल शुरू कर दी है। इसमें करीब 34000 फ्लैट्स को बेचने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि यह सेल पिछले दो माह से शुरू है, साथ ही मार्च 2025 तक इसकी बुकिंग की जा रही है। लेकिन दिवाली पर कुछ ऑफर्स डीडीए (DDA) की तरफ से दिए जा रहे हैं। अगर आप भी दिल्ली में दिल्ली में घर खरीदना चाहते हैं तो बुकिंग कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Noida: गाड़ी पार्किंग..अब No टेंशन..पढ़िए ख़बर

Pic Social Media

31 मार्च 2025 तक कर सकते हैं फ्लैट बुकिंग

आपको बता दें कि डीडीए (DDA) के इस सस्ता घर स्कीम में बुकिंग 11 सितंबर को शुरू कर दी गई थी। इसके साथ ही 31 मार्च 2025 तक यह स्कीम चलेगी। दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी डीडीए (DDA) की इस हाउसिंग स्कीम में पहले आओ पहले पाओ योजना के तहत फ्लैट बुकिंग की जा रही है। बात करें लोकेशन की तो रामगढ़ कॉलोनी, लोकनायक पुरम, रोहिणी सरसपुर और नरेला में लगभग 34000 एलआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैट बुकिंग के लिए हैं। इनकी शुरुआती कीमत 10.54 लाख रुपये रखी गई है। इसके साथ ही बड़े फ्लैट्स की शुरुआती कीमत 29 लाख रुपए रखी गई है। ये फ्लैट्स की संख्या 5400 है।

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा में सुबह शाम नहीं चलेंगी ये गाड़ियां..वजह जान लीजिए

50,000 रुपए में करिए फ्लैट बुक

प्राप्त जानकारी के अनुसार EWS फ़्लैट्स की बुकिंग के लिए 50 हजार रुपये निर्धारित की गई है। वहीं LIG फ़्लैट्स के लिए बुकिंग अमाउंट 1 लाख रुपए रखा गया है। MIG फ़्लैट्स के लिए बुकिंग अमाउंट 4 लाख रुपये रखा गया है। HIG फ़्लैट्स के लिए बुकिंग अमाउंट 10 लाख रुपये रखा गया है। इन सभी फ्लैट्स की रजिस्ट्रेशन फीस 2,500 रुपये है। जानकारी के अनुसार रजिस्ट्रेशन अमाउंट और बुकिंग अमाउंट दोनों ही नॉन-रिफ़ंडेबल हैं। अगर आपने रजिस्ट्रेशन फीस और बुकिंग अमाउंट चुका दिया तो आपको फ्लैट खरीदना होगा।