पंजाब की बेटियों ने बढ़ाया राज्य का मान..IAF एकेडमी में चयन

पंजाब राजनीति
Spread the love

कहते हैं लड़कियां अगर ठान लें तो कुछ भी कर सकती हैं। पंजाब की 3 बेटियों ने कुछ ऐसा कर दिखाया। पंजाब (Punjab) की तीन लड़कियों ने Mai Bhago Armed Forces Preparatory Institute for Girls  Mohali) प्रतिष्ठित इंडियन एयर फोर्स अकैडमी, डुंडीगल में प्री-कमीशन ट्रेनिंग के लिए चुना गया है। उनकी ट्रेनिंग जुलाई 2024 से शुरू होगी।

 

पठानकोट की रहने वाली महिला कैडिट हरनूर सिंह सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल विक्रम सिंह बैंस की बेटी है जबकि कैडिट कृति एस बिष्ट पी. ए. सी. एल., नंगल के सीनियर इंजीनियर शक्ति शरन सिंह की बेटी है।जालंधन की रहने वाली कैडिट अलीशा, जो पहले ही इंडियन नेवल अकैडमी में ट्रेनिंग अधीन है, प्राईवेट स्कूल के अध्यापक सुनील दत्त की बेटी है।

Alisha देश की सेवा करने के लिए प्रेरित

पंजाब के रोज़गार उत्पत्ति, हुनर विकास और प्रशिक्षण मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने तीनों कैडिटों को उनकी इस शानदार उपलब्धी के लिए बधाई देते हुये कहा कि इन बच्चियों की सफलता यकीनी तौर पर पंजाब के छोटे कस्बों और गाँवों की लड़कियों को रक्षा सेवाओं में कमिशनड अफसरों के तौर पर देश की सेवा करने के लिए प्रेरित करेगी।

Kritee S Bisht अप्रैल 2024 से ट्रेनिंग शुरू कर दी

श्री अमन अरोड़ा ने बताया कि रक्षा सेवाओं में शामिल होने की इच्छुक राज्य की लड़कियों के लिए मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने पिछले साल माई भागो ए. एफ. पी. आई. में एन. डी. ए. प्रैपरेटरी विंग शुरू करने की मंजूरी दी थी। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय इसके दूसरे बैच ने अप्रैल 2024 से ट्रेनिंग शुरू कर दी है।

Harnoor Singh को बधाई

माई भागो ए. एफ. पी. आई. के डायरैक्टर मेजर जनरल जसबीर सिंह संधू, ए. वी. एस. एम (सेवामुक्त) ने इन तीन कैडिटों के इंडियन एयर फोर्स अकैडमी के लिए चुने जाने पर खुशी का प्रगटावा करते हुये कहा कि इस प्राप्ति से राज्य की अन्य लड़कियों को अलग-अलग हथियारबंद बलों की प्री कमीशन ट्रेनिंग अकैडमियों में भेजने सम्बन्धी उनके यत्नों को और बढ़ावा मिलेगा।