Darbhanga

Darbhanga: CM नीतीश ने किया PM का सम्मान..PM ने भी थामा CM का हाथ

बिहार
Spread the love

पीएम मोदी ने आज बिहार के Darbhanga में कई बड़ी परियोजनाओं का शुभारंभ किया।

Darbhanga News: पीएम मोदी ने आज बिहार के दरभंगा (Darbhanga) में कई बड़ी परियोजनाओं का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) दरभंगा में मंच पर प्रधानमंत्री के पैर छूने के लिए झुके तो पीएम मोदी (PM Modi) ने उनके हाथ पकड़कर रोक दिया और फिर हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया। इस दौरान मंच पर बीजेपी और एनडीए के सीनियर नेता मौजूद रहें।
ये भी पढ़ेः Women Asian Hockey Champion Trophy: भारत ने दक्षिण कोरिया को हराकर मचाई धूम!

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बुधवार को बिहार दौरे पर थे। इस दौरान उनका दरभंगा में सरकारी कार्यक्रम था, जिसमें उन्होंने बिहार के लोगों को 12 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का तोहफा दिया।

ये तीसरा मौका है, जब सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने प्रधानमंत्री मोदी के पैर छुए हैं। इससे पहले जब दिल्ली में एनडीए संसदीय दल की बैठक हुई थी, उसमें भी बिहार के सीएम ने पीएम मोदी के पैर छूने की कोशिश की थी, लेकिन मोदी ने उन्हें पकड़ लिया था।

जब अचानक पीएम की उंगलियां गिनने लगे सीएम नीतीश

इसके अलावा लोकसभा 2024 के चुनाव प्रचार के दौरान जब सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी एक साथ मंच पर बैठे हुए थे, उसी समय पीएम मोदी ने अभिवादन के लिए सीएम की ओर अपना हाथ बढ़ाया तो नीतीश कुमार ने अपने हाथ उनके पैर तक बढ़ा दिए थे।

तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद जब तीसरी बार पीएम मोदी (PM Modi) बिहार के राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन करने पहुंचे थे तो इस दौरान सीएम नीतीश कुमार भी उनके साथ थे। जब पीएम मोदी, नीतीश कुमार के पास में बैठे हुए थे तब अचानक से नीतीश ने उनका हाथ पकड़ लिया और उंगली चेक करने लगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ।

पीएम मोदी ने की नीतीश की सराहना

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने बिहार के विकास के लिए नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के योगदान की खुलकर तारीफ की। प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से “जंगलराज” से बिहार को निकालकर सुशासन स्थापित करने के लिए नीतीश कुमार के प्रयासों की सराहना की। प्रधानमंत्री ने इसे एक उल्लेखनीय उपलब्धि बताया और कहा कि नीतीश कुमार ने सुशासन का एक मजबूत मॉडल प्रस्तुत किया है, जो बिहार के विकास में सहायक साबित हुआ है।

दरभंगा (Darbhanga) में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने भोजपुरी लोक गायिका शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लालू सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार से पहले कोई भी सरकार गरीबों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित नहीं थी। गरीब के पास बीमारी चुपचाप सहने के अलावा कोई चारा नहीं था।

ये भी पढ़ेः Rajgir: CM नीतीश ने एशिया महिला हॉकी चैंपियनशिप का शुभारंभ किया

उन्होंने कहा, लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के समय मैंने लोगों को गारंटी दी थी कि 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा और मैं अपनी यह गारंटी पूरी कर दी है।