नोएडा में होने वाली है साइकल रेस..जीतने वाले को मिलेगा 31 लाख का इनाम

TOP स्टोरी Trending गाज़ियाबाद ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा में साइकल रेस होने वाली है। जिसमें जीतने (Winning) वाले को 31 लाख का इनाम मिलेगा। एचसीएल साइक्लोथॉन (HCL Cyclothon) के दूसरे सीजन का ऐलान कर दिया गया है। 31 लाख की इस इनामी साइकल रेस (Cycle Race) का 17 मार्च को आयोजन किया जाएगा। अग्रणी ग्लोबल संस्था एचसीएल ने साइकल चलाने के शौकीनों और स्थानीय समुदाय के लिए नोएडा (Noida) में अपने आगामी एचसीएल साइक्लोथॉन के विवरण का उद्घाटन किया। 17 मार्च 2024 को नोएडा में साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) के सहयोग से एचसीएल साइक्लोथॉन की योजना बनाई जा रही है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Noida में RTE के तहत बच्चों का कैसे करायें एडमिशन..ये हैं प्रोसेस

Pic Social Media

31 लाख रुपए की इनामी राशि वाली साइकल रेस (Cycle Race) साइक्लोथॉन के दूसरे सीजन का ऐलान कर दिया गया है। इस रेस में हिस्सा लेने वाले साइक्लिस्ट प्रतिभागी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस साइकल का रेस का आयोजन 17 मार्च को गौतमबुद्ध नगर में किया जाएगा।

इस रेस का आयोजन साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (Cycling Federation of India) के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग के साथ एचसीएल साइक्लोथॉन मिलकर कर रही है। पिछले साल 2023 के मार्च और अक्टूबर महीने में नोएडा और चेन्नई में साइक्लोथॉन का सफल आयोजन किया गया था।

इसका 31 लाख रुपये का विजेता पुरस्कार (Winner Award) पूरे भारत में किसी भी साइकल रेस में दिया जाने वाला सबसे अधिक पुरस्कार है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 7 मार्च 2024 तक खुले हैं और इच्छुक प्रतिभागी www.hclcyclothon.com पर विवरण देख सकते हैं।

इस साइकल रेस (Cycle Race) में विजेता को 31 लाख रुपए इनाम के तौर पर मिलेगा। भारत (India) में किसी साइकल रेस में दिया जाने वाला यह सबसे बड़ी इनामी राशि है। इस रेस में हिस्सा लेने के लिए 7 मार्च 2024 तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन (Registration) से जुड़ी सभी तरह की जानकारी साइक्लोथॉन के वेबसाइट पर मिल सकती है।

Pic Social Media

दूसरे सीजन के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Lakshmi Singh) थीं। इसके अलावा एचसीएल कॉरपोरेशन में राजनीति अध्यक्ष सुंदर महालिंगम (Beautiful Mahalingam) के साथ एशियन साइक्लिंग फेडरेशन के महासचिव ओंकार सिंह (Onkar Singh) भी मौजूद रहे।

एचसीएल साइक्लोथॉन 2024 का थीम चेंज द गियर (Change The Gear) है, जो साइकल चलाने की परिवर्तनकारी शक्ति और व्यक्तिगत स्वास्थ्य और पर्यावरणीय स्थिरता पर इसके सकारात्मक प्रभाव पर जोर देता है। साइकिलिंग के इस अनुभव को और अच्छा बनाने के लिए एचसीएल ने एक नए रूट और दूरी की भी घोषणा की।

रेस नोएडा-ग्रेटर नोएडा लिंक रोड से गौर सिटी (Noida Link Road to Gaur City) से शुरू होगी। जिसमें पिछली बार के 7.5 किमी की तुलना में 13.5 किमी के एक्सटेंडेड लूप होगा। इसके अलावा साइक्लोथॉन के दूसरे सीजन में नई रेस कैटेगरी को शुरू किया गया है जो 27 किलोमीटर की होगी।