नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बच्चों को स्कूल भेजने से पहले ख़बर जरूर पढ़ लें

दिल्ली NCR
Spread the love

कोरोना के मरीज बढ़ने से लोगों की चिंता भी बढ़ रही है। सबसे ज्यादा टेंशन बच्चों को लेकर हैं, जो रोज स्कूल जा रहे हैं। दिल्ली-NCR में रहने वाले अभिभावक इस बात को लेकर फिक्रमंद हैं। ऐस में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी जारी की गई है। इस एडवायजरी के मुताबिक सार्वजनिक स्थानों के साथ कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों, शॉपिंग मॉल, अस्पतालों में फेस मास्क का इस्तेमाल शामिल है। इसके साथ ही सैनिटाइजर के उपयोग, ऑफिसों की सफाई, ऑफिसों में थर्मल स्कैनर और सर्दी, खांसी, बुखार और फ्लू के लक्षण दिखाने वाले कर्मचारियों के लिए वर्क-फ्रॉम-होम की सिफारिश की गई है।

pic:- Social Media


स्कूलों के लिए खास निर्देश
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूल और कॉलेजों के लिए खास दिशा निर्देश जारी किया गया है।
• सभी स्कूल और कॉलेज में स्टूडेंट्स के साथ-साथ टीचर और स्टाफ को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा गया है
• क्लास में बच्चों के बीच में पर्याप्त दूरी को मेंटेन करने के लिए भी कहा गया है
• स्कूलों और कॉलेजों में एंट्री पॉइंट पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किया गया है
• स्कूल कॉलेजों में हाथ धोने के साबुन और पानी अथवा हैंड सेनीटाइजर की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा गया है
• दरवाजे, रेलिंग, झूले इत्यादि को समय-समय पर सेनिटाइज करने के लिए भी कहा गया है
• यदि किसी बच्चे को खांसी सर्दी जुकाम बुखार इस तरह की समस्या है तो उसे स्कूल कॉलेज न भेजने के लिए कहा गया है साथ ही साथ जल्द से जल्द डॉक्टर को दिखाने के भी निर्देश दिए गए हैं.
दफ्तरों के लिए भी गाइडलाइंस जारी
दफ्तरों में भी नो मास्क नो एंट्री व्यवस्था लागू किया गया है। हर दफ्तर में कोविट प्रोटोकॉल का अनुपालन करने को कहा गया है। सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग और मांस की सुनिश्चित व्यवस्था करने को कहा गया है। दफ्तरों में साफ-सफाई भी रखने को कहा गया है।
नोएडा में मिले इतने संक्रमित, सक्रिय मरीजों का आंकड़ा बढ़ा
गौतमबुद्ध नगर में आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को कोविड के 114 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 396 हो गई है, जो इस साल अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा गया है कि वर्तमान में कुल 15 कोविड मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि बुधवार तक 69 मरीज ठीक हो चुके हैं।
इन जगहों पर कोविड प्रोटोकॉल लागू
उन्होंने कहा है कि स्कूल, कॉलेज, बस स्टैंड, डिपो, रेलवे स्टेशन, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल और कैफेटेरिया में जाने वालों के लिए मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने और अन्य कोविड प्रोटोकॉल के दिशानिर्देश लागू किए गए हैं। जबकि कार्यालयों और संस्थानों को सैनिटाइजर सुनिश्चित करने और एंट्री पर थर्मल स्कैनर की सिफारिश की गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा गया है कि बुजुर्गों और बच्चों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचाएं। किडनी, हृदय, यकृत, रक्त, श्वसन और डायबिटीज वाले मरीज विशेष रूप से सावधानियां बरतें। जितना संभव हो, घरों में ही रहें। इसके साथ ही शादियों जैसे आयोजनों में भी कोविड प्रोटोकॉल के पालन की सिफारिश की गई है।

Read:- covid 19, health department, covid protocal, Gautam Buddh Nagar, Uttar Pradesh, covid cases, delhi ncr,