Noida के इन 6 स्टेशनों पर खुलेंगे सुविधा स्टोर, ऐसे करना होगा आवेदन

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: अगर आप भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहते हैं और रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर खास आपके लिए है। आपको बता दें कि रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं को अब मेट्रो स्टेशनों (Metro Stations) के पास रोजगार के अवसर मिलने वाले हैं। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने यात्री सुविधाओं को बढ़ाने और राजस्व को बढ़ावा देने के लिए बड़ा फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) की ओर से नोएडा (Noida) में 6 मेट्रो स्टेशनों के खाली पड़े व्यावसायिक जगह को सुविधा स्टोर में विकसित करने की योजना तैयार किया गया है।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली जाते ही धड़धड़ कट रहे चालान..पढ़िए ज़रूरी खबर

Pic Social media

बता दें कि NMRC ने सेक्टर 50, 51, 76, अल्फा वन, डेल्टा वन और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय मेट्रो स्टेशनों के पास सुविधा स्टोर खोलने का फैसला लिया है। इस फैसले के तहत इन मेट्रो स्टेशनों की सीढ़ियों के पास खाली पड़ी जगह को कियोस्क और छोटे स्टोर में बदलने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी।

करीब 310 वर्ग मीटर के क्षेत्र में सुविधा स्टोर खोलने और संचालित करने के लिए 5 साल का लाइसेंस दिया जाएगा। इसके लिए आवेदन मांगने का प्रस्ताव भी जारी हो गया है। नोएडा कॉरपोरेशन की ओर से जो लाइसेंस जारी किया जाएगा उसकी समय सीमा एक साल की होगी, लेकिन सुविधा स्टोर चलने के आधार पर इसे तीन और साल तक बढ़ाया जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः Jaypee के 20 हज़ार फ्लैट ख़रीदारों के लिए अच्छी ख़बर..अब ये ग्रुप बनाएगी अधूरे फ्लैट

आवेदन करने से पहले जानें ये बातें

जो भी लोग इन सुविधा स्टोरों पर काम करना चाह रहे हैं उन्हें आर्किटेक्चर डिजाइन, संरचनात्मक सुरक्षा प्रमाणपत्र और बिजली-पानी और स्वच्छता की व्यवस्था सहित विस्तृत योजना पेश करनी होगी। इसके लिए एक गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। इन स्टोरों पर काम करने वालों को एनएमआरसी के रिकॉर्ड कर्मी का पद दिया जाएगा। लिपिक कर्मचारी, जूनियर इंजीनियर और अनुरक्षकों सहित मेट्रो स्टेशनों पर काम करने के लिए भी NMRC में एप्लीकेशन मांगे गए हैं। नोएडा मेट्रो के अधिकारियों ने जानकारी दी कि सुविधा स्टोर के विकास, लाइसेंसिंग और संचालन में तेजी से काम किया जा रहा है।