CM Naib Saini ने कांग्रेस पर बोला हमला
Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Saini) ने एक बार फिर से विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) पर हमला बोला है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने का काम करती है। कांग्रेस नेता प्रदेश में घूम-घूम कर हिसाब मांग रहे हैं, जबकि कांग्रेस (Congress) की केंद्र और प्रदेश दोनों जगह सालों तक सरकार रही लेकिन उनके समय में एससी-बीसी वर्ग के हितों का हनन होता था, उनका शोषण होता था।
ये भी पढ़ेंः दुकानों के आगे नाम लगाने का CM योगी का फैसला बिल्कुल सही: CM सैनी
सीएम नायब सिंह सैनी ने आर्यनगर में आयोजित महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सीएम सैनी ने कहा कि अब हम गरीबों का शोषण नहीं होने देंगे, उन्हें मजबूती से आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। सीएम ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गरीब के बेटे को प्रदेश के मुखिया की जिम्मेदारी दी है। कांग्रेस वाले बताएं कि क्या वे पिछड़ा वर्ग को इतना सम्मान देंगे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार (Congress Government) के समय में पर्ची-खर्ची के साथ युवाओं को नौकरियां मिलती थी लेकिन हमारी सरकार में बिना पर्ची-बिना खर्ची के मैरिट के आधार पर युवाओं को नौकारी देने का काम कर रही है। आज गरीब के घर के बच्चे भी हरियाणा में अधिकारी लग रहे हैं, जिन्होंने पहले कभी सोचा भी नहीं था। सीएम सैनी ने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि सभी वर्गों के लोग आगे बढ़ें, सभी का उत्थान हो और सभी को बराबर का हक मिले। इस दिशा में सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन के अनुरूप विकास का लाभ उन लोगों तक पहुंचाने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं, जो किन्ही वजहों से पीछे रह गये थे। सरकार ने पिछड़ा वर्ग के कल्याण और उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चला रहे हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि जो समाज समय-समय पर अपने पूर्वजों को याद नहीं करता, वो समाज उन्नति नहीं कर पाता है। महाराजा दक्ष प्रजापति को याद करते हुए उन्होंने आगे कहा कि महाराज दक्ष इस जगत के रचयिता ब्रह्माजी के 10 पुत्रों में से एक थे। वे कला में माहिर थे और समाज के अग्रणी और गौरवशाली थे। हरियाणा सरकार ने महापुरुषों को याद करने के लिए सरकारी स्तर पर उनकी जयंती को मनाने का काम शुरू किया है, जो समाज में जागृति लाने का कामकर रहा है।
ये भी पढ़ेंः Haryana News: PM मोदी-CM नायब सैनी की मुलाकात में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा
हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने महाराजा दक्ष प्रजापति की जयंती को लेकर सीएम सैनी को सरकारी स्तर पर जयंती मनाने के निर्णय लेने का धन्यवाद करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने पिछड़ों के कल्याण के लिए कई काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार हरियाणा प्रदेश सरकार की तरफ से गुरु दक्ष जयंती मनाई जा रही है।
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में हांसी विधायक विनोद भयाना, बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, पूर्व मंत्री कर्णदेव कंबोज, पूर्व मंत्री प्रो. छत्रपाल सिंह, पूर्व राज्यसभा सांसद डीपी वत्स, पूर्व विधायक वेद नारंग, जिलाअध्यक्ष आशा खेदड़, माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल, जिला परिषद के अध्यक्ष सोनू डाटा सहित बड़ी संख्या में प्रजापति समाज के लोग शामिल थे।