Congress के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शनिवार को संगठन में कई बड़े बदलाव किए है।
Jammu-Kashmir-Haryana Elections: जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में चुनाव (Elections) होंगे जबकि हरियाणा की 90 सीटों पर एक चरण में ही चुनाव होंगे। दोनों ही राज्यों के चुनावी नतीजे 4 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) और हरियाणा (Haryana) में विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शनिवार को संगठन में कई बड़े बदलाव किए है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Vinesh Phogat: विनेश फोगाट के साथ दीपेंद्र हुड्डा, क्या चुनावी मैदान में उतरेंगी विनेश?
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने एआईसीसी कानून, मानवाधिकार और आरटीआई विभाग के पुनर्गठन के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी। इसके अलावा बिहार और त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस समितियों के अल्पसंख्यक विभागों के राज्य अध्यक्षों की नियुक्ति और आगामी विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) के लिए महाराष्ट्र, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के लिए वॉर रूम अध्यक्षों की नियुक्ति के संशोधित प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दी गई।
चुनावों के लिए वॉर रूम अध्यक्षों की नियुक्ति
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने महाराष्ट्र, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए वॉर रूम अध्यक्षों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दी। महाराष्ट्र में चल्ला वामशी चंद रेड्डी, हरियाणा में नवीन शर्मा और जम्मू-कश्मीर में गोकुल बुटेल वॉर रूम अध्यक्ष होंगे। वहीं, शशिकांत सेंथिल राष्ट्रीय वॉर रूम के अध्यक्ष बने रहेंगे।
इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने बिहार और त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभागों के अध्यक्षों की नियुक्ति के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। ओमैर खान बिहार अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष होंगे और रुहुल अमीन त्रिपुरा अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष होंगे।
ये भी पढ़ेः Haryana Congress में बढ़ी रार! उदयभान-कुमारी सैलजा के बीच तकरार!
कई विभागों के पुनर्गठन का आदेश
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने एआईसीसी कानून, मानवाधिकार और आरटीआई विभाग के पुनर्गठन के प्रस्ताव को भी तत्काल प्रभाव से मंजूरी दी। डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी विभाग के अध्यक्ष होंगे। इसके अलावा सीनीयर पैनल में 7 और कार्यकारी पैनल में 11 लोगों को शामिल किया गया। सीनीयर पैनल में सलमान खुर्शीद, विवेक तन्खा, हरिन रावल, प्रशांतो सेन, देवदत्त कामथ, केटीएस तुलसी और विपुल माहेश्वरी को शामिल किया गया है।
वहीं, कार्यकारी पैनल के सचिव मुहम्मद अली खान होंगे। उनके अलावा इस पैनल में अमन पनवार, उमर होदा, ईशा बख्शी, अर्जुन शर्मा, निशांत मंडल, अमित भंडारी, तरन्नुम चीमा, निंगोम्बम बुपेंडा मैतेई, लालनुन्हलुई राल्ते और स्वाति ड्रैक को शामिल किया गया है।