CM Nayab Singh Saini: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने कांग्रेस (Congress) को लेकर बड़ा बयान दिया है। आफको बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का सिरसा में हुआ रोड शो फ्लॉप हो गया है। कांग्रेस जनता का विश्वास खत्म कर चुकी है। देश की जनता सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी गारंटियों पर विश्वास करती है। इस बार भी प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटें जनता बीजेपी को जिताएगी।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः मोदी जी के पारदर्शी फैसलों से भारत मजबूत हुआ: CM नायब सिंह सैनी
सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने बीजेपी प्रत्याशी अशोक तंवर के समर्थन में फतेहाबाद शहर में रोड शो किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दस सालों में देश के विकास को नई दिशा देने का काम किया है। नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए काम करना है। सीएम सैनी ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को मजबूत करें, बाकी काम हम पर छोड़ दें। रोड शो लालबत्ती चौक से दोपहर बाद 4.40 बजे शुरू हुआ। इसके बाद फव्वारा चौक, थाना रोड, जवाहर चौक, डीएसपी रोड होते हुए पंचायत भवन के सामने जाकर समाप्त हुआ। सिर्फ 30 मिनट में लगभग डेढ़ किलोमीटर का रोड शो पूरा कर दिया गया। सबसे पहले लालबत्ती चौक पर बने आंबेडकर पार्क में सीएम सैनी ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। फिर पिकअप पर सवार होकर आगे बढ़े। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ बीजेपी प्रत्याशी अशोक तंवर, पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई, फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम, सिरसा के विधायक गोपाल कांडा, जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा, तंवर के बेटे आदिकर्ता भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस देश में दो विचारधाराएं हैं। एक बीजेपी की और दूसरी कांग्रेस की। नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया। अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनवाया गया है। सैनी ने कहा कि हरियाणा प्रदेश की सभी 10 सीटें जीता कर नरेंद्र मोदी को मजबूत करने का काम करें। पूर्व सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा खूब आगे बढ़ा है।
ये भी पढ़ेंः हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी का बयान..ये देश की पंचायत का सबसे बड़ा चुनाव
सीएम सैनी ने खाए सैनी स्वीट्स के पेड़े
सीएम के रोड शो (Road Show) के लिए कार्यकर्ता हाथों में भगवा ध्वजा लेकर पहुंचे। ढोल-नगाड़ों व बीन बजाने वालों की टीम ने लोगों का जोश बढ़ाया। सीएम नायब सैनी का रोड शो कुलदीप ज्वेलर्स के आगे रोका गया। इस दौरान सीएम का फूलमालाओं से स्वागत हुआ। इसके दो मिनट बाद रोड शो जवाहर चौक पर पहुंचा। यहां मुख्यमंत्री सैनी ने तीन मिनट का भाषण दिया। जिसके बाद कुछ ही दूरी पर चलने के बाद सैनी स्वीट्स के आगे मुख्यमंत्री ने पेड़े खाए। शाम 5 बजे रोड शो पुराना बस स्टैंड पर पहुंचा। यहां 10 मिनट भाषण देने के बाद 5.10 बजे मुख्यमंत्री पिकअप से नीचे उतर गए। सीएम ने यहां बनी महाराजा अरूट की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यहां दिव्यांग किशोर से मिलकर मुख्यमंत्री ने उसके साथ फोटो भी खिंचवाई। इसके बाद 15 मिनट तक मीडिया से बातचीत के बाद मुख्यमंत्री फतेहाबाद से रवाना हो गए।
सीएम सैनी ने बीजेपी को वोट करने की अपील की
सीएम नायब सिंह सैनी, बीजेपी प्रत्याशी अशोक तंवर, कुलदीप बिश्नोई, विधायक दुड़ाराम व लक्ष्मण नापा रोड शो के बाद हांसपुर रोड पर अनिल सैनी की ढाणी में जलपान करने पहुंचे। यहां सैनी समाज के लोगों ने उनका पगड़ी पहना कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने सभी से बीजेपी को समर्थन देने का आह्वान किया।