नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
सीनियर सेकेंडरी पास करने के बाद अक्सर छात्रों के मन में सबसे बड़ा सवाल आता है कि आखिरकार अब क्या करें? दिमाग में बहुत सारे सवाल चलते हैं कि कौन सा कोर्स सर्वश्रेष्ठ है. कैरियर की टेंशन लेना भी बनता है क्योकि ये भविष्य का सवाल होता है. यदि एक भी फैसला गलत ले लें तो इसका पछतावा लाइफटाइम रहता है. इसलिए सोच समझ के अपने इंटरेस्ट, योग्यता को समझ के ही आपको अपने पसंद का कोर्स चुनना चाहिए.
इसलिए हम आपको कुछ सुझा दे रहे हैं जो कि 12 th पास करने के बाद मदद कर सकते हैं.
Pic: Social Media
तो आइए जानते हैं कि 12 th पास करने के आपके लिए बेहतरीन कैरियर ऑप्शन के बारे में:
क्लास 12 th के बाद बच्चों को क्या करना चाहिए
क्लास 12 th के बाद साइंस स्टूडेंट्स जैसे कि B.SC, B.Tech आदि कर सकते हैं. वहीं, PCB के छात्र MBBS कर सकते हैं. कॉमर्स के स्टूडेंट्स CA, CS, B.COM कर सकते हैं. आर्ट्स के स्टूडेंट्स वहीं B.A, LLB और BJMC कर सकते हैं.
वहीं, और भी अधिक जानना चाहते हैं तो इन कोर्स के बारे में डिटेल में पढ़ें.
12 th के बाद कॉमर्स के स्टूडेंट्स क्या करें
कॉमर्स के स्टूडेंट्स 12 th के बाद बैंकिंग, फाइनेंस, बैंकिंग और एकाउंट्स के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं. जानिए उनके लिए कौन-कौन से अच्छे विकल्प हैं.
12 th के बाद चार्टेड अकाउंटेंट का कोर्स
ये कोर्स किसी अन्य प्रोफेशनल कोर्स की तुलना में काफी हद तक सस्ता है. वहीं तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और पिछले सालों में हुए GST जैसे टैक्स रिफार्म की वजह से CA की मांग में बहुत ही तेजी से वृद्धि हुई है. यदि आप मेहनती हैं और आपका पेशेंस पावर अच्छा है तो किसी अच्छे इंस्टिट्यूट में एडमिशन ले सकते हैं. CA पास करने के बाद आप किसी अच्छी कंपनी में जॉब कर सकते हैं या स्वतंत्र रूप से अपना काम भी कर सकते हैं. इस कोर्स को करने के बाद अच्छी इनकम आप जेनरेट कर सकते हैं.
12 th के बाद BBA कर सकते हैं
12th पास करने के बाद आप बैचलर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) भी कर सकते हैं. लेकिन यदि आपका MBA करने का प्लान है तभी आपको BBA करना चाहिए.एक MBA प्रोफेसनल का कार्य किसी भी कम्पनी के मैनेजमेंट को सभांलने का होता है | किसी भी कम्पनी के सीईओ जैसे ऊँचे पदों पर एक MBA प्रोफेशनल होते है | लेकिन MBA कोर्स एक महंगा कोर्स है .
यह भी पढ़ें: IIT: इंजीनियरिंग के लिए यहां लें एडमिशन, 53 लाख का मिलता है पैकेज
12 th के बाद B.COM करें
12 th पास करने के बाद कॉमर्स के स्टूडेंट्स B.COM भी कर सकते हैं. इस तीन वर्ष के कोर्स में आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. लेकिन साथ ही साथ स्किल को बढ़ाने के लिए आपको और भी चीजें करने कि आवश्य्कता होती है.
अब जानिए कि 12th के बाद साइंस के छात्र क्या करें
अगर आपने 12 th साइंस से पास किया है तो आपके कई सारे कैरियर ऑप्शन हैं. ऐसे में आज हम अच्छे ऑप्शन के बारे में बताने जा रहे हैं जो साइंस के स्टूडेंट्स कर सकते हैं.
12 th के बाद करें btech
btech के लिए राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर कई सारी परीक्षाएं होती हैं, इसके बाद ही आपको B.Tech में प्रवेश मिलता है. इसके बाद आप सिविल इंजीनियर, मकैनिकल इंजीनियर या फिर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनकर एक अच्छा कैरियर बना सकते हैं.
12th के बाद PCB के छात्र PMT पास कर M.B.B.S. करें
यदि आपने 12th बायो से पास की है और डॉक्टर बनना चाहते है तो आपको PMT टेस्ट पास करना होता है . PMT का मतलब प्री मेडिकल टेस्ट होता है| इस टेस्ट को पास करने के बाद आप MBBS कर सकते है| इस पढाई को पूरा करने के बाद डॉक्टर बन जाते है.
12th के बाद कर सकते हैं NDA
साइंस से 12th पास करने के बाद यदि आप कुछ अलग करना चाहते हैं तो NDA कर सकते हैं. NDA यानि कि नेशनल डिफेन्स अकादमी के लिए प्रेपरेशन कर एग्जाम दे सकते हैं. इसमें आपको देश की सेवा करने के साथ-साथ अच्छी सैलरी भी मिलती है.
12th के बाद B.Sc बैचलर ऑफ़ साइंस करें
साइंस से 12 th पास करने के बाद आप साइंस से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन भी का सकते हैं. ये एक बेहतरीन ऑप्शन है. B.SC के साथ-साथ चाहें तो सिविल सर्विस की तैयारी भी कर सकते हैं. या स्किल बढ़ाने के लिए कुछ अलग से कर सकते हैं.
12th में आर्ट्स लेने के बाद क्या करें
आर्ट्स से 12th पास करने के बाद स्टूडेंट्स के पास ढेरों कैरियर के विकल्प होते हैं. ऐसे में जानते हैं कि उन कैरियर ऑप्शन के बारे में जो आप 12th पास करने के बाद कर सकते है |
12th के बाद कर सकते हैं होटल मैनेजमेंट कोर्स
यदि आप अपना कैरियर होटल इंडस्ट्री में बनाना चाहते हैं तो आप 12th के बाद होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं. जिस कोर्स के पूरा हो जाने के बाद आप किसी भी होटल में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
12th के बाद कर सकते हैं इवेंट मैनेजमेंट
आज के समय इवेंट मैनजमेंट एक बहुत ही बेहतरीन कैरियर ऑप्शन बन गया है .यदि आपमें किसी भी प्रोग्राम को अच्छे से मैनेजमेंट कर सकते हैं. तो आप इवेंट मैनेजमेंट कोर्स कर सकते हैं. इसके बाद आप शादी, पार्टी या कर कई तरह के आयोजन के इवेंट मैनेजर बनकर अच्छा कमा सकते है.
12th के बाद बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (B.A) कर सकते हैं
12th पास करने के बाद आप जिस भी सब्जेक्ट में इंट्रेस्ट रखते है उस विषय से B.A. कर सकते हैं. इसी के साथ-साथ आप कॉम्पिटिटिव एग्जाम के लिए प्रेपरेशन भी कर सकते हैं. B.A करने के बाद यदि आपको टीचिंग लाइन में जाना हो तो आप B.ED भी कर सकते हैं.