देश के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव कार्डियक अरेस्ट की वजह से पिछले 9 दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। रिपोर्ट्स में उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि डॉक्टर पूरी कोशिश कर रहे हैं कि राजू जल्द स्वास्थ हो जाएं। इस बीच उनकी पत्नी ने एक इंटरव्यू के दौरान उनके स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि इस समय राजू की हालत स्थिर बनी हुई है। हमें पूरा भरोसा है कि राजू जरूर लौटेंगे, क्योंकि वह योद्धा हैं और इस लड़ाई को वह जरूर जीतेंगे। वह सभी का मनोंरंजन करने के लिए जरूर लौटेंगे ये मेरा आपसे वादा है।’
वहीं रिपोर्ट की मानें तो उनकी हालत एक बार फिर बिगड़ गई है और डॉक्टर ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया है। डॉक्टर का कहना है कि राजू का दिल भी ठीक से काम नहीं कर रहा है। 58 साल के राजू श्रीवास्तव के शरीर के ऊपरी हिस्से में ऑक्सीजन नहीं पहुंच पा रही है जिसकी वजह से उनके शरीर का निचला हिस्सा काम नहीं कर रहा है।
डॉक्टर ने अभी उन्हें वेंटिलेटर लगाया हुआ है और उन्हें ऑक्सीजन भी दी जा रही है। डॉक्टर अपनी तरफ से हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं कि कॉमेडियन के दिमाग तक ऑक्सीजन पहुंचाई जा सके और वह स्वस्थ होकर घर जाएं लेकिन उनकी हालत सुधरने की बजाय बिगड़ती जा रही है। पिछले दिनों राजू श्रीवास्तव की MRI भी करवाई गई थी जिसमें उनके दिमाग की एक नाक दबे होने की बात सामने आई थी।
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सलामती के लिए काशी विश्वनाथ धाम और उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया जा रहा है। राजू के फैंस भी यही चाहते हैं कि राजू श्रीवास्तव जल्द ठीक होकर वापस लौटे और कॉमेडी की दुनिया को फिर से आबाद करें।