Yogi-Adityanath

CM योगी की दरियादिली..कुवैत अग्नि हादसे में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की दी आर्थिक सहायता

उत्तरप्रदेश चुनाव 2024 राजनीति
Spread the love

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कुवैत में कुवैत अग्नि हादसे (Kuwait Fire Accident) में जान गवाने वाले मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। आपको बता दें कि पिछले दिनों कुवैत में हुए एक अग्नि हादसे में गोरखपुर के (Gorakhpur) दो कामगारों की मौत हो गई थी। कुवैत अग्नि हादसे में जान गवाने वाले मृतकों के परिजनों से सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने मुलाकात की। साथ ही जम्मू के शिवखोड़ी में आतंकी हमले में घायल श्रद्धालुओं से सीएम योगी मुलाकात कर उनकी पीड़ा पर संवेदना जाहिर करते हुए उन्हें आर्थिक सहायता देकर उन्हें आश्वस्त किया। साथ ही सीएम ने रबा रि उनके रहते किसी को परेशान होने या चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
ये भी पढ़ेः एक्शन मोड में CM योगी..मांगी लापरवाह अफ़सरों की रिपोर्ट

Pic Social Media

आपको बता दें कि पिछले दिनों कुवैत (Kuwait) में एक बहुमंजिला भवन में आग लग जाने के कारण लगभग 4 दर्जन लोगों की जान चली गई थी। इसी हादसे में गोरखपुर के सदर तहसील क्षेत्र के जटेपुर उत्तरी निवासी अंगद गुप्ता और कैम्पियरगंज तहसील क्षेत्र के भम्मौर निवासी जयराम गुप्ता भी शामिल थे। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने विदेश मंत्रालय और कुवैत में भारतीय दूतावास से संपर्क कर उनके शव को सम्मानपूर्वक उनके घर तक पहुंचाने की पूरी व्यवस्था कराई।

सीएम योगी (CM Yogi) के प्रयास के कारण दोनों मृतकों के शव घर आए और उनका ससम्मान अंतिम संस्कार हुआ। रविवार सुबह मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में दोनों मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रकट की और ढांढस बंधाते हुए उन्हें आत्मीय संबल प्रदान किया।

ये भी पढ़ेंः कुरुक्षेत्र पहुंचे हरियाणा के CM नायब सैनी, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद से लिया आशीर्वाद

सीएम योगी ने अंगद गुप्ता की पत्नी रीता देवी और जयराम गुप्ता की पत्नी सुनीता को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की। इस दौरान उन्होंने दोनों परिवारों से कहा कि दुख की इस घड़ी में वह उनके साथ हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू के शिवखोड़ी में पिछले दिनों आतंकी हमले में घायल गोरखपुर के पुर्दिलपुरनिवासी राजेश, रिकसोना, भैरोपुर निवासी गायत्री और सोनी को भी एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किए। रिकसोना की आर्थिक सहायता का चेक उनके पति राजेश ने प्राप्त किया।

इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन सभी घायलों के स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली और कहा कि सरकार इलाज में कोई कमी नहीं होने देगी। आपको बता दें कि शिवखोड़ी में हुए आतंकी हमले की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की टीम को घायलों के इलाज और वहां फंसे श्रद्धालुओं को सकुशल उनके घर वापस लाने के लिए लगाया था।