CM Saini ने की योगी सरकार के इस फैसले की तारीफ, कह दिए बड़ी बात
CM Nayab Saini: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दुकानों के आगे नाम लगाने का सीएम योगी आदित्यनाथ के फैसले की तारीफ किए हैं। आपको बता दें कि कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) की ओर से दुकानों के आगे मालिक का नाम लिखने के आदेश का हरियाणा के मुख्यमंत्री सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने स्वागत किया है। मुख्यमंत्री सैनी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए बोले कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वे ऐसे मुद्दों को कहीं ना कहीं समाज के साथ जोड़ने का काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः MP के CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान..हर जिले में होगा पुलिस बैंड
उन्होंने आगे कहा कि हमारे जो कांवड़िए हैं वे शाकाहारी हैं और अक्सर पता नहीं चलता कि कहां मांस पक रहा है लेकिन कम से कम यह ध्यान तो रहेगा कि कहां भोजन करना है और कहां ठहरना है। यह ध्यान तो रहेगा कि किस प्रकार का सामान कहां बन रहा है। अच्छा है सरकार ने ऐसा निर्णय किया है। मैं इसकी प्रशंसा करता हूं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
उत्तराखंड ने भी किया लागू हुआ यह नियम
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कांवड़ यात्रा के दौरान दुकान के आगे उसके मालिक का नाम लिखने का नियम लागू किया। योगी सरकार ने यह आदेश पहले केवल मुजफ्फरनगर के लिए ही घोषित किया था लेकिन इसके बाद यह नियम पूरे प्रदेश में लागू कर दिया गया है। कांवड़िए हरिद्वार, गोमुख और गंगोत्री तक पहुंचने के लिए यूपी के कई जिलों से होकर जाते हैं। केवल मुजफ्फरनगर में ही कांवड़ यात्रा का मार्ग 240 किलोमीटर लंबा है। ऐसा ही नियम फिर उत्तर प्रदेश के बाद उत्तराखंड में भी लागू किया गया है।
ये भी पढ़ेंः प्रदेश के विकास के लिए सबको एक साथ आगे आना होगा: CM भजनलाल शर्मा
विपक्ष कर रहा इस फैसले का विरोध
आपको बता दें कि इसी महीने की 22 तारीख से सावन की शुरुआत हो रही है और भगवान शिव के भक्त इस दौरान कांवड़ यात्रा पर जाते हैं। सरकार के इस आदेश को विपक्ष ने सामाजिक सौहार्द खराब करने वाला करार दिया है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव और मायावती ने भी इसको लेकर सरकार पर हमला बोला है। वहीं यूपी सरकार की ओर से कहा गया है कि कांवड़ यात्रियों की आस्था को ध्यान में रखते हुए शुचिता बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है।