संत और योगी नहीं होते हैं सत्ता के गुलाम, CM Yogi ने दिया बड़ा बयान
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बाबा कीनाराम (Baba Keenaram) के 425वें जन्मोत्सव समारोह के मौके पर उत्तर प्रदेश के चंदौली पहुंचे। यहां सीएम योगी (CM Yogi) ने इशारों-इशारों में ऐसी बात बोले कि लोग जमकर तालियां बजाने लगे। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि संत और योगी सत्ता के गुलाम नहीं होते हैं। वह हमेशा राष्ट्र और समाज उत्थान के लिए काम करते हैं। सीएम (CM) का यह बयान किस ओर इशारा कर रहा था, लोग इसके अलग अलग मायने निकाल रहे हैं। लगभग 12 मिनट के अपने संबोधन में सीएम योगी ने संत समाज के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि संत और योगी कभी सत्ता के पीछे नहीं भागते बल्कि आमजनमानस उनके पदचिह्नों पर चलकर देश और समाजहित में काम करता है।
ये भी पढ़ेंः E-Commerce से नए युग की शुरुआत: CM Yogi
महान संत बाबा कीनाराम (Baba Keenaram) के बारे में बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाबा ने अपनी साधना से मिली सिद्ध का सदुपयोग देश और लोक कल्याण के लिए किया। उन्होंने जन्म से ही दिव्य विभूति के रूप में अवतरित हुए और जीवनपर्यंत सामाजिक समरसता के लिए काम किए। बाबा ने छूआछूत जैसे सामाजिक अभिशाप को समाप्त कर दलितों के उत्थान के लिए काम किया और दलितों को अपना शिष्य बनाया। समाज में फैली कुरीतियों को दूर कर एक सभ्य समाज की स्थापना में उनका अहम योगदान है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि बाबा समाज के साथ ही राष्ट्रनिर्माण में बाधा डाल रहे मुगल आक्रांताओं को देश से भगाने का भी काम किया। कीनाराम ने सभी साधना विधियों को जोड़कर काशी में क्रि कुंड की स्थापना की। इससे पहले सीएम योगी ने अघोराचार्य बाबा पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम के साथ बाबा कीनाराम का दर्शन पूजन किए।
ये भी पढ़ेंः Char Dham के दूसरे चरण को लेकर CM Dhami गंभीर.. ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की दी जानकारी
सपा और कांग्रेस पर सीएम का हमला
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल के सभागार में भाजयुमो की प्रदेश कार्यसमिति और सदस्यता अभियान प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन सत्र कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी एक राष्ट्रवादी मिशन के लिए काम कर रहे हैं। सत्ता हमारे लिए राष्ट्र निर्माण और लोक निर्माण का साधन है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगाह किया कि आने वाले दिनों में हमारे सामने कई बड़ी चुनौतियां होंगी। उनका मिलकर सामना करना होगा। जिन्होंने सामाजिक तानेबाने को छिन्न-भिन्न किया, वे आज फिर से नकाब पहनकर गुनाह करने की मुद्रा में आ गए हैं।
यूपी देश में नंबर वन अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनेगा
सीएम ने 7 साल के कार्यकाल के बारे में बताते हुए कहा कि पहले यूपी की पहचान का संकट था। आज के युवा सात वर्ष पहले और अब के यूपी में बदलाव देखते होंगे। यूपी में तब अराजकता थी। बेटियां सुरक्षित महसूस नहीं करती थीं, व्यापारियों डर कर रहते थे। कोई निवेश करने नहीं आता था। सड़क से लेकर बिजली में भेदभाव होता था। इन सात वर्षों में देश-प्रदेश ने एक नया उत्तर प्रदेश देखा है। यूपी सम्मान प्राप्त कर रहा है। मुख्यमंत्री योगी ने यह भी कहा कि याद करिए जब हम लोग 2017 में आए थे। तब यूपी जनसंख्या में पहले नंबर और अर्थव्यवस्था के मामले में देश में 7वें नंबर पर था। अब हम दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि यूपी देश में नंबर वन अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनेगा।
भर्तियों में नहीं हो रहा है कोई भेदभाव
सीएम ने यह भी दावा किया कि हमने साढ़े छह लाख नौजवानों को नौकरी दी है। अभी 60 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती परीक्षा संपन्न हुई है। अगले 2 वर्षों में हम लोग यूपी पुलिस में एक लाख भर्ती करने जा रहे हैं। दो लाख सरकारी पद भरने जा रहे हैं। इसमें कोई भेदभाव नहीं होगा। हम जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ काम करेंगे।